कुछ दिन पूर्व छुट्टी पर घर आए एक असम राइफल सैनिक की तबीयत खराब होने से मृत्यु हो गई है। प्राप्त जानकारी अनुसार, गौचर पनाई निवासी हवलदार मोहन सिंह नेगी, पुत्र स्व. धूम सिंह नेगी नवम्बर माह में घर छुट्टी पर आएं थे। जिनका रविवार दोपहर को अचानक स्वास्थ्य खराब हो गया।

पारिवारिकजनो द्वारा उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गौचर पहुंचाया गया। जहां से उन्हें हायर सेंटर रैपर किया गया। मगर रास्ते में ही उनका देहांत हो गया। सैन्य कमियों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम व सैन्य सम्मान के साथ दाह संस्कार किया गया।
















जिलाधिकारी ने महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक - रीजनल रिपोर्टर
[…] तबीयत खराब होने से जवान का असामयिक निध… https://regionalreporter.in/the-untimely-death-of-the-soldier-due-to-ill-health/ https://youtu.be/sLJqKTQoUYs?si=TmNmPs8ksQPKBpIt Share this… […]