रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 2026 की तारीखें घोषित

21 फरवरी से 20 मार्च तक होंगी हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं

2 लाख से अधिक छात्र होंगे शामिल

उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित की जाने वाली हाईस्कूल (कक्षा 10)

और इंटरमीडिएट (कक्षा 12) बोर्ड परीक्षाओं का इंतजार कर रहे लाखों छात्र-छात्राओं के लिए

बड़ी खबर सामने आई है।

उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षा परिषद (UBSE) ने वर्ष 2026 की बोर्ड परीक्षाओं की तिथियों की आधिकारिक घोषणा कर दी है।

माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. मुकुल कुमार सती के अनुसार,

उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं 21 फरवरी 2026 से शुरू होकर 20 मार्च 2026 तक आयोजित की जाएंगी।

2 लाख से अधिक परीक्षार्थी होंगे शामिल

जारी समय-सारणी के मुताबिक इस वर्ष प्रदेश भर से 2 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं हाईस्कूल और

इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में शामिल होंगे।

परीक्षा तिथियों की घोषणा के साथ ही विद्यार्थियों में तैयारी को लेकर नई ऊर्जा देखने को मिल रही है और अब छात्र अपनी पढ़ाई को अंतिम रूप देने में जुट गए हैं।

परीक्षा संचालन को लेकर बोर्ड की तैयारी

माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. मुकुल कुमार सती ने बताया कि बोर्ड परीक्षाओं के सुचारू, निष्पक्ष और नकलविहीन संचालन के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रहेगी

और परीक्षा प्रक्रिया की लगातार निगरानी की जाएगी।

छात्रों को दी गई विशेष सलाह

डॉ. सती ने परीक्षार्थियों से अपील की है कि वे परीक्षा के दौरान शांतचित्त रहें, समय प्रबंधन पर ध्यान दें

और अफवाहों से दूर रहकर अपनी तैयारी पर पूरा फोकस रखें।

उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षाएं छात्रों के शैक्षणिक भविष्य के लिए बेहद अहम होती हैं,

क्योंकि इन्हीं के परिणामों के आधार पर आगे की उच्च शिक्षा की दिशा तय होती है।

नकलविहीन परीक्षा पर रहेगा विशेष जोर

उत्तराखंड बोर्ड और शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि इस बार भी परीक्षाओं को पूरी तरह

नकलविहीन और व्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने पर विशेष जोर रहेगा।

इसके लिए उड़न दस्तों और केंद्र स्तर पर निगरानी व्यवस्था को मजबूत किया जाएगा।

https://regionalreporter.in/delhi-hc-orders-removal-of-videos-related-to-dushyant-gautam/
https://youtu.be/YPC1a3fTwIc?si=sfPOl_rr6Frc4b68
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: