रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

उत्तराखंड में दर्दनाक सड़क हादसे

दो अलग-अलग जिलों में हुए हादसों से शोक की लहर

एक नाबालिग लड़की गंभीर रूप से घायल

उत्तराखंड के हरिद्वार और रुद्रप्रयाग जिलों में मंगलवार को हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक नाबालिग लड़के और एक युवक की मौत हो गई,

जबकि एक नाबालिग लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई।

दोनों घटनाओं ने राज्य में सड़क सुरक्षा को लेकर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

हरिद्वार: ट्रक की टक्कर से भाई-बहन हादसे का शिकार

हरिद्वार जिले के खानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोवर्धनपुर कस्बे में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ।

प्रहलादपुर गांव निवासी संदीप शर्मा के 13 वर्षीय बेटे अंशुमन और 12 वर्षीय बेटी मीठू रोज़ की तरह स्कूटी से लक्सर स्थित निजी स्कूल जा रहे थे।

इसी दौरान गलत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी।

हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और परिजनों को सूचना दी।

परिजन दोनों बच्चों को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने अंशुमन को मृत घोषित कर दिया,

जबकि मीठू की हालत गंभीर बनी हुई है।

गोवर्धनपुर पुलिस चौकी प्रभारी नवीन नेगी के अनुसार, ट्रक मालिक को बुलाया गया है

और तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की जाएगी।

रुद्रप्रयाग: बाइक खाई में गिरने से युवक की मौत

दूसरी घटना रुद्रप्रयाग जिले के गुप्तकाशी–कालीमठ मोटर मार्ग पर हुई।

कविल्ठा गांव निवासी 32 वर्षीय मनोज रावत बाइक से कालीमठ मंदिर की ओर जा रहे थे।

विद्यापीठ से लगभग दो किलोमीटर आगे उनकी बाइक अनियंत्रित होकर करीब 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।

सूचना मिलते ही पुलिस कंट्रोल रूम ने आपदा प्रबंधन विभाग को अलर्ट किया।

ऊखीमठ तहसील की डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स और पुलिस टीम मौके पर पहुंची,

लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी। रेस्क्यू टीम ने स्ट्रेचर की मदद से शव को

सड़क तक पहुंचाया और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग भेज दिया।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि बाइक के खाई में गिरने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी।

https://regionalreporter.in/hnbgu-ke-kulpati-ko-chunauti/
https://youtu.be/4YpBHDqdgKM?si=Ubpb5BhD7c5pna5C
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: