हेलीकॉप्टर से पहुंचाया गया जिला अस्पताल
रूद्रप्रयाग जनपद के भुनालगांव में शनिवार सुबह भुनालगांव क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब एक भालू ने दो महिलाओं पर अचानक हमला कर दिया।
हमले में ग्राम भुनालगांव निवासी बुरांसी देवी, पत्नी स्व. मदन सिंह और शशि देवी, पत्नी कुंवर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गईं।
हमले में दोनों महिलाओं के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों पर गहरे जख्म आए, जिससे भारी रक्तस्राव हुआ।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत PHC बक्सीर को जानकारी दी। मेडिकल टीम मौके पर पहुंची और प्राथमिक उपचार के साथ घायलों की मरहम-पट्टी की।
घायलों की स्थिति गंभीर देखते हुए दोनों को हेलीकॉप्टर सेवा के माध्यम से अगस्त्यमुनि लाया गया। वहां से एम्बुलेंस के जरिए उन्हें जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग रेफर किया गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राम प्रकाश ने बताया कि दोनों महिलाओं को प्राथमिक उपचार देने के बाद एयरलिफ्ट कर अगस्त्यमुनि लाया गया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल भेजा गया। डॉक्टरों की टीम पहले से ही अलर्ट मोड पर रखी गई है और घायलों का उपचार जारी है।

Leave a Reply