अंडर-15 उत्तराखंड महिला क्रिकेट टीम के लिए हर्षिता पंत का चयन

उत्तराखंड महिला क्रिकेट टीम अंडर-15 के लिए हल्द्वानी की होनहार बिटिया हर्षिता पंत का चयन हुआ है। हर्षिता राष्ट्रीय स्तर पर अपने खेल का जौहर दिखाने जा रही है।

विस्तार

देवल चौड़ खाम की रहने वाली हर्षिता पंत एक मेहनती होनहार क्रिकेट खिलाड़ी है। हर्षिता पंत का चयन उत्तराखंड महिला क्रिकेट टीम अंडर-15 के लिए हुआ है।

हर्षिता का पैतृक निवास पिथौरागढ़, बेरीनाग तहसील के बढ़ेत नामक गांव में स्थित है। वर्तमान में हर्षिता जी.एन.जी. क्रिकेट एकेडमी हल्द्वानी में क्रिकेट का प्रशिक्षण ले रही है।

हर्षिता की माता जया पंत राजकीय प्राथमिक विद्यालय रुद्रपुर टांडा, उधम सिंह नगर में शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं और उनके पिता मनोज पंत क्रिकेट से जुड़े होने के साथ-साथ समाजसेवी व वकालत की पढ़ाई कर रहे हैं। हर्षिता एक उभरती हुई चाइना मैन बॉलर है जिसकी बदौलत उसने टीम में स्थान पाया है।

क्रिकेट के अलावा हर्षिता पढ़ाई में भी काफी होशियार है। वह स्कूल के हर तरह की गतिविधि में भी हिस्सा लेते रहती है। हर्षिता की इस उपलब्धि पर परिवार, रिश्तेदारों सहित क्षेत्र में खुशी का माहौल है।

https://regionalreporter.in/congress-accused-the-government-of-violating-the-code-of-conduct/
https://youtu.be/kYpAMPzRlbo?si=3lfKKUXvJ4B2Rs4m
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: