उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट की औपचारिक घोषणा कर दी है।
शुक्रवार को बोर्ड सचिव विनोद प्रसाद सिमल्टी ने सुबह 11 बजे रिजल्ट जारी किया। छात्र-छात्राएं अब अपना परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uaresults.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।
हाईस्कूल में 90.87% और इंटर में 86.20% रहा परीक्षाफल
इस वर्ष हाईस्कूल में 109859 परीक्षार्थी में से 99725 परीक्षार्थी ने परीक्षा उत्तीर्ण की। हाई स्कूल का रिजल्ट 90.87% रहा जिसमें छात्रों का 88.20%, छात्राओं का 93.25% परीक्षाफल रहा।
बागेश्वर के कमल सिंह चौहान, हल्द्वानी जतिन जोशी ने 99.20% अंक प्राप्त कर प्रदेश में प्रथम स्थान, टिहरी की कनकलता ने 99% के साथ द्वितीय स्थान तथा अगस्तयमुनि की प्रिया, उत्तरकाशी के दिव्यम व उधम सिंह नगर की दीपा जोशी ने 98.80% के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 में 106345 परीक्षार्थी शामिल थे जिसमें 88518 परीक्षार्थी ने परीक्षा उत्तीर्ण की।इंटरमीडिएट का रिजल्ट 86.20% रहा जिसमें छात्रों का 80.10% जबकि छात्रों का 86.20% परीक्षाफल रहा।
इंटरमीडिएट में देहरादून की अनुष्का राणा ने 98.60% अंक प्राप्त कर प्रदेश में प्रथम स्थान, देहरादून के केशव भट्ट व उत्तराकाशी की कोमल कुमारी ने 97.80% के साथ द्वितीय स्थान तथा ऋषिकेश के आयुष सिंह रावत ने 96.80% के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।
बोर्ड सचिव ने बताया कि इस बार हाईस्कूल की परीक्षा में कुल 1,13,690 और इंटरमीडिएट में 1,09,713 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था। परीक्षाएं 21 फरवरी से 11 मार्च 2025 तक आयोजित की गई थीं।
प्रदेश में लगभग 3500 हाईस्कूल और इंटर कॉलेजों में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।