16 जनवरी से 15 फरवरी 2026 तक आयोजन
उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद (UBSE) ने राज्य में
कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड प्रयोगात्मक (प्रैक्टिकल) परीक्षाओं की तिथियों की औपचारिक घोषणा कर दी है।
परिषद के सचिव विनोद कुमार सिमल्टी के अनुसार वर्ष 2026 की प्रयोगात्मक परीक्षाएं
16 जनवरी से प्रारंभ होकर 15 फरवरी 2026 तक आयोजित की जाएंगी।
इन तिथियों को सभापति की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद स्वीकृति प्रदान की गई है।
शीतकालीन अवकाश को देखते हुए एक माह का समय
बोर्ड सचिव ने बताया कि राज्य के कई विद्यालयों में शीतकालीन अवकाश रहता है,
इसी को ध्यान में रखते हुए प्रयोगात्मक परीक्षाओं की अवधि पूरे एक महीने की रखी गई है।
इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सभी विद्यालयों में परीक्षाओं का आयोजन सुचारू,
समयबद्ध और बिना किसी व्यवधान के हो सके।
750 प्रयोगात्मक परीक्षकों की होगी नियुक्ति
विनोद कुमार सिमल्टी ने जानकारी दी कि परिषद कार्यालय में
प्रयोगात्मक परीक्षकों के चयन की प्रक्रिया जारी है।
इस वर्ष लगभग 750 प्रयोगात्मक परीक्षकों की नियुक्ति की जा रही है,
जो विभिन्न विद्यालयों में जाकर परीक्षाओं का संचालन करेंगे।
बोर्ड का प्रयास है कि सभी परीक्षाएं निष्पक्ष, पारदर्शी और निर्धारित मानकों के अनुरूप संपन्न हों।
डेढ़ लाख से अधिक परीक्षार्थी होंगे शामिल
इस वर्ष हाईस्कूल (कक्षा 10) में करीब 1 लाख 12 हजार छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं,
जबकि इंटरमीडिएट (कक्षा 12) में लगभग 1 लाख 3 हजार परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होंगे।
इतनी बड़ी संख्या को देखते हुए बोर्ड ने पहले से ही तैयारियां तेज कर दी हैं,
ताकि किसी भी स्तर पर अव्यवस्था न हो।
छात्रों और विद्यालयों से दिशा-निर्देशों के पालन की अपील
बोर्ड सचिव ने विद्यालय प्रशासन, शिक्षकों और परीक्षार्थियों से अपील की है
कि वे प्रयोगात्मक परीक्षाओं से संबंधित सभी दिशा-निर्देशों का गंभीरता से पालन करें
और निर्धारित तिथियों के अनुसार अपनी तैयारियां पूरी रखें।
उन्होंने कहा कि प्रयोगात्मक परीक्षाएं बोर्ड परीक्षा का अहम हिस्सा होती हैं,
इसलिए छात्रों को पूरी तैयारी और जिम्मेदारी के साथ इसमें भाग लेना चाहिए।
उत्तराखंड बोर्ड की इस घोषणा के बाद राज्यभर में बोर्ड परीक्षाओं को लेकर विद्यालयों और छात्रों की गतिविधियां तेज हो गई हैं।


















Leave a Reply