PMGSY के अधूरे निर्माण पर भड़के ग्रामीण

लक्ष्मण सिंह नेगी

कालीमठ घाटी के अन्तर्गत पीएमजीएसवाई के बेडूला-कुणजेणी-ब्यूखी निर्माणाधीन मोटर मार्ग का निर्माण कार्य लम्बे समय में अधर में लटकने से ब्यूखी के ग्रामीणों ने प्रधान सुदर्शन राणा के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी के माध्यम से पीएमजीएसवाई सिंचाई खण्ड जखोली के अधिशासी अभियंता को मोटर मार्ग से सम्बन्धित 10 सूत्रीय ज्ञापन भेजकर समय पर निर्माणाधीन मोटर मार्ग का निर्माण कार्य मानकों के अनुसार पूरा न होने पर आगामी विधानसभा उप चुनाव व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का बहिष्कार करने के साथ आन्दोलन करने की चेतावनी दी है।

उपजिलाधिकारी के माध्यम से पीएमजीएसवाई के अधिशासी अभियंता को भेजे ज्ञापन का हवाला देते हुए ग्रामीणों ने बताया कि पीएमजीएसवाई के बेडूला-कुणजेणी-ब्यूखी 7.50 किमी. मोटर मार्ग का निर्माण कार्य वर्ष 2021 में शुरू हुआ था।

मोटर मार्ग निर्माण में लगभग 4 करोड़ 22 लाख रुपये की लागत से प्रथम फेस का कार्य पूर्ण हो चुका है जबकि 3 करोड़ 82 लाख रुपये की लागत से द्वितीय फेस का निर्माण कार्य कछुवा गति तथा मानकों के अनुरूप नहीं हो रहा है।

ग्रामीणों ने बताया कि मोटर मार्ग पर सुरक्षा दीवालों का निर्माण न होने से गांव के अधिकांश पैदल मार्ग क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीणों, सिद्धपीठ कालीशिला जाने वाले तीर्थ यात्रियों व स्कूली नौनिहालों को जान हथेली पर रखकर आवाजाही करनी पड़ रही है तथा जूनियर हाईस्कूल व खेल मैदान पूर्णतया क्षतिग्रस्त हो चुका है तथा विद्यालय भवन खतरे की जद में आ गया है।

उन्होंने बताया कि मोटर मार्ग के अधिकांश हिस्सों में सुरक्षा दीवालों का निर्माण न होने के कई दर्जनों परिवार कभी भूस्खलन की चपेट में आ सकते है जबकि निर्माणाधीन मोटर मार्ग के किमी 2 से लेकर 5 तक निकासी नालियों का निर्माण अति आवश्यक है।

ग्रामीणों ने बताया कि किमी 2:5 पर मोटर मार्ग की चढाई अत्यधिक होने के कारण भविष्य में वाहनों की आवाजाही करनी में भारी परेशानियां हो सकती है।

शिष्टमंडल में प्रधान संरक्षक सन्दीप पुष्वाण, प्रधान जाल मल्ला त्रिलोक रावत रजपाल सिंह रावत, गजपाल सिंह राणा, प्रकाश सिंह राणा मौजूद रहे।

https://regionalreporter.in/approval-for-state-college-in-tegad/
https://youtu.be/kYpAMPzRlbo?si=cKVCj-5bryTcmgjs

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: