रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो
तेगड़ में राजकीय महाविद्यालय की स्वीकृति मिलने पर ग्रामीणों ने तेगड़ बाजार में ढोल-दमाऊ के साथ रैली निकाल कर मिष्ठान वितरण किया। क्षेत्रवासियों ने मुख्यमंत्री धामी, शिक्षा मंत्री डा. धनसिंह रावत एवं विधायक विनोद कंडारी का धन्यवाद किया।
क्षेत्रवासियों ने कहा कि विधायक की प्रेरणादायक सोच से शिक्षा के क्षेत्र में एक और नया दीपक जला है- जिसका प्रकाश दर्जनों गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचेगा।

21 अगस्त 2024 को राजकीय महाविद्यालय की स्वीकृति की सूचना मिलने पर ग्रामीणों ने तेगड़ बाजार में रैली निकाली, कहा कि बड़ियारगढ़/लोस्तु पट्टी के (तेगड़) में राजकीय महाविद्यालय की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति मिलने पर भाजपा सरकार की पूरी टीम का हृदय से धन्यवाद किया तथा कहा कि विधायक विनोद कंडारी के अथक प्रयासों से (तेगड़) में राजकीय महाविद्यालय का सपना आज लंबे समय के इंतजार के बाद साकार हुआ है।
जिला पंचायत सदस्य अमित मेवाड़ ने कहा कि विधायक जी के द्वारा देवप्रयाग विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा एवं अन्य ऐतिहासिक विकास कार्य किए गए है, जो हमेशा इतिहास के पन्नों में याद रहेंगे। कहा कि शिक्षा हर व्यक्ति के जीवन और विकास का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, शिक्षा के माध्यम से हम व्यक्तित्व, मानसिक कुशलता, नैतिक और शारीरिक शक्ति का विकास करना सीखते हैं।
इस मौके पर भाजपा के जिला मंत्री नरेंद्र कुंवर, पूर्व प्रधान लक्ष्मण सिंह पडियार, विजय पुंडीर, विनोद रावत, पंकज , कपिल व देवेंद्र बलूनी सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।