रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा: 22 से 26 दिसंबर तक होगा विंटर कार्निवाल

जनवरी–फरवरी में विशेष इवेंट्स की शृंखला

नैनीताल शहर में शीतकाल के दौरान पर्यटन कारोबार को संजीवनी देने के उद्देश्य से

22 से 26 दिसंबर तक विंटर कार्निवाल का आयोजन किया जाएगा।

जिला प्रशासन ने दिसंबर से आगामी मार्च तक शीतकालीन पर्यटन सीजन को

बढ़ावा देने के लिए विस्तृत कार्ययोजना तैयार की है,

जिसमें माहवार पर्यटन गतिविधियों और विशेष आयोजनों को शामिल किया गया है।

प्रशासन की कार्ययोजना साझा

कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में अपर जिलाधिकारी विवेक राय ने बताया कि

सरकार और मुख्यमंत्री का स्पष्ट विजन है कि प्रदेश में वर्षभर पर्यटन गतिविधियां संचालित हों।

शीतकाल में पर्यटकों की संख्या कम होने की चुनौती को देखते हुए

जिला प्रशासन ने पर्यटन विभाग के साथ मिलकर ठोस योजना बनाई है।

यातायात, छूट पैकेज और आयोजन

एडीएम ने बताया कि इस दौरान यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित किया जाएगा।

साथ ही पर्यटन कारोबारियों से संवाद कर होटल और होम-स्टे में विशेष छूट पैकेज तैयार किए जाएंगे,

ताकि अधिक से अधिक पर्यटकों को आकर्षित किया जा सके।

पत्रकार वार्ता में एसडीएम नवाजिश खलीक और जिला पर्यटन अधिकारी अतुल भंडारी भी उपस्थित रहे।

अलग-अलग गतिविधियों से बढ़ेगा पर्यटन

प्रशासन की कार्ययोजना के अनुसार

  • जनवरी में रामगढ़–मुक्तेश्वर क्षेत्र में एस्ट्रो इवेंट आयोजित किया जाएगा।
  • फरवरी में तुमड़िया डाम और रामनगर क्षेत्र में बर्ड वॉचिंग कार्यक्रम होंगे।
  • फरवरी के बाद फूलों से सजी फल पट्टी में फ्लावरिंग फेस्टिवल आयोजित करने की योजना है।
  • कोटाबाग और भीमताल में पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, जिसमें संचालकों के माध्यम से विशेष छूट दिलाई जाएगी।

पांच दिवसीय विंटर कार्निवाल का कार्यक्रम

एडीएम ने बताया कि इस वर्ष विंटर कार्निवाल पांच दिनों का होगा—

  • 22 दिसंबर: नैनीताल से कैंची धाम ट्रेकिंग
  • 23 से 25 दिसंबर: मंचीय सांस्कृतिक कार्यक्रम
  • 26 दिसंबर: फूड फेस्टिवल

इसके अलावा नैनी झील में सेलिंग रिगाटा का आयोजन भी किया जाएगा।

मंच पर उत्तराखंड की सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करने के लिए लोक कलाकारों से बातचीत चल रही है।

https://regionalreporter.in/ashes-2025-26-england-lost-in-adelaide/
https://youtu.be/aUGT_5_vFTI?si=vLPLfgymHPMixpHN
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: