आईपीएल 2025 के लिए सऊदी अरब के जेद्दा में चल रही मेगा नीलामी सोमवार की रात समाप्त हो गई। यह नीलामी दो दिनों तक चली जिसमें सभी 10 फ्रेंचाइजी ने अपनी टीमें बनाईं।
आईपीएल ऑक्शन में इतिहास रचने वाले उत्तराखंड के ऋषभ पंत के बाद आकाश मधवाल भी करोड़पति बन गए हैं। ऋषभ को आईपीएल की टीम लखनऊ सुपर जायंट ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा है। यह अब तक किसी भी खिलाड़ी को मिली सबसे ज्यादा रकम है। जबकि आकाश को राजस्थान रॉयल्स ने 1.20 करोड़ रुपये में लिया है।
दो दिन तक चली मेगा नीलामी
दो दिन तक चली इस मेगा नीलामी में कुल 577 खिलाड़ी शामिल थे। इनमें से 182 खिलाड़ी बिके, जबकि 395 खिलाड़ियों के लिए किसी ने बोली नहीं लगाई। 182 में से 62 विदेशी खिलाड़ी रहे।
वहीं, 10 टीमों ने मिलाकर कुल आठ राइट टू मैच कार्ड इस्तेमाल किए। सभी 10 फ्रेंचाइजी ने मिलाकर इस नीलामी में 639.15 करोड़ रुपये खर्च किए। पहले दिन जहां बल्लेबाजों और ऑलराउंडर्स का दबदबा दिखा, वहीं दूसरे दिन भारतीय तेज गेंदबाजों का बोलबाला रहा।
दूसरे दिन भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, आकाश दीप और मुकेश कुमार के लिए बड़ी बोली लगी। आरसीबी ने भुवनेश्वर को 10.75 करोड़ रुपये, मुंबई इंडियंस ने दीपक चाहर को 9.25 करोड़ रुपये और मुकेश कुमार को दिल्ली कैपिटल्स ने आठ करोड़ रुपये में खरीदा।
![](https://regionalreporter.in/wp-content/uploads/2024/11/vaibhav_sooryavanshi09_1729092002_3480198416138320985_65788947294-1024x730.jpg)
सबसे कम उम्र में खरीदे गए 13 साल के वैभव
इस बार नीलामी में 13 साल के वैभव सूर्यवंशी भी उतरे थे जिनका आधार मूल्य 30 लाख रुपये था। वैभव को 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा गया और वह आईपीएल नीलामी में बिकने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए।
आईपीएल नीलामी के लिए जब ताबड़तोड़ बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी का नाम आया तो उन्हें खरीदने के लिए दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच जंग चली। इसी बीच वैभव सूर्यवंशी की कीमत 30 लाख से बढ़ती गई, जो 1.10 करोड़ पर जाकर रुकी।
यह आखिरी बोली राजस्थान टीम ने लगाई। यहां दिल्ली ने हार मान ली और राजस्थान टीम ने बाजी मार ली। अब वैभव सूर्यवंशी IPL 2025 सीजन में संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स टीम से खेलेंगे।
किस टीम ने कितने खिलाड़ी खरीदे
चेन्नई सुपर किंग्स ने नीलामी में कुल 25 खिलाड़ी खरीदे, इसमें 7 विदेशी खिलाड़ी हैं। गुजरात टाइटन्स ने 25 खिलाड़ी खरीदे, इसमें 7 विदेशी खिलाड़ी हैं। दिल्ली कैपिटल्स ने 23 खिलाड़ी खरीदे, इसमें 7 विदेशी खिलाड़ी हैं।
पंजाब किंग्स ने 25 खिलाड़ी खरीदे, इसमें 8 विदेशी हैं। मुंबई इंडियंस ने 23 खिलाड़ी खरीदे, इसमें 8 विदेशी खिलाड़ी हैं। राजस्थान रॉयल्स ने 20 खिलाड़ी खरीदे, इसमें 6 विदेशी खिलाड़ी हैं।
सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 विदेशी खिलाड़ी खरीदे, इसमें 7 विदेशी खिलाड़ी हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 22 खिलाड़ी खरीदे, इसमें 8 विदेशी खिलाड़ी हैं।
कोलकाता नाइट राइडर्स ने 21 खिलाड़ी खरीदे, इसमें 8 विदेशी खिलाड़ी हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स ने 24 खिलाड़ी खरीदे, इसमें 6 विदेशी खिलाड़ी हैं।