रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

यूपी से बीजेपी प्रत्याशीयों की लिस्ट जारी List of BJP candidates released from Uttar Pradesh

रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो

अब तक भाजपा ने नौ सांसदों का काटा टिकट, अब 12 सीटों पर है इंतजारी

इस बार बीजेपी यूपी में 75 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। 75 सीटों में से 63 सीटों पर पार्टी ने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। अभी भी लेकिन 12 सीटे बची है जिनके समीकरण बनाए जा रहे हैं।

भाजपा ने उत्तर प्रदेश के लिए 13 उम्मीदवारों की सूची में से 9 मौजूदा सांसदों का टिकट काटकर इस बार नए लोगों को मौका दिया है। इनमें से कुछ सांसदों का टिकट काटने के पीछे की वजह उनकी उम्र भी बताई जा रही है। वहीं कुछ ने दोबारा ना जितने को लेकर मिले इनपुट को आधार पर उनका टिकट काटा गया।

आपको बता दे कि यूपी में सीटों के बंटवारे के तहत 80 में से भाजपा कोटे में 75 सीटे हैं। शेष 5 सीटे सहयोगी दलों के लिए छोड़ी गई है। इनमें रालोद और अपना दल को दो-दो जबकि 1 सीट सुभासपा को दी गई है। भाजपा ने अब तक 75 में से 63 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। 12 सीटों पर अब भी प्रत्याशी घोषित किए जाने हैं। सूत्रों की माने तो अगली सूची में भी कुछ मौजूदा सांसदों के टिकट कट सकते हैं।

इनका कटा टिकट
बाराबंकी से उपेन्द्र रावत, कानपुर से सत्यदेव पचैरी, बरेली से संतोष गंगवार, पीलीभीत से वरुण गांधी, बहराइच से अक्षयवर लाल गौड़, गाजियाबाद से जनरल वीके सिंह, बदायूं से संघमित्रा मौर्य, हाथरस से राजवीर सिंह दिलेर, और मेरठ से राजेन्द्र अग्रवाल इन सभी के टिकट काटे गए हैं।

यूपी के सिर्फ दो मंत्रियों को मिला मौका

दूसरी सूची में यूपी सरकार के केवल दो मंत्रियों को मौका दिया गया है इसमें पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद को वरुण गांधी की जगह पर पीलीभीत से खड़ा किया गया है जबकि हाथरस से मौजूदा सांसद राजवीर सिंह दिलेर का टिकट काटकर खैर अलीगढ़ से विधायक और राज्य मंत्री अनूप वाल्मीकि को प्रत्याशी बनाया गया है।

इन सीटों पर घोषित होने हैं उम्मीदवार

रायबरेली, मछलीशहर, कैंसरगंज, प्रयागराज, फुलपुर, कौशांबी, बलिया, गाजीपुर, भदोही, देविरया, मैनपुरी, फिरोजाबाद ।

Website |  + posts
4 comments
अभिमत : धन्य है समान नागरिक संहिता ड्राफ्ट - रीजनल रिपोर्टर

[…] एक और हम दुनियाँ के सबसे बड़े लोकतंत्र होने का दावा करते हैं, वहीं दूसरी तरफ नागरिकों के जीवन जीने और स्वतंत्रता के अधिकारों को सीमित कर रहे हैं। कोई भी व्यक्ति किसके साथ जीना चाहता है या लोकतंत्र में किसे अपना प्रतिनिधि चुनना चाहता है, यह उसका अपना अधिकार है।भारतीय संविधान कहता है क़ि आप एम पी, एम. एल. ए. वोट देकर खुद चुन सकते हैं, लेकिन यू सी सी कहता है क़ि अपने चुने हुए साथी के साथ रहने के लिए आपको माँ बाप की अनुमति से रजिस्ट्रेशन करना होगा। https://regionalreporter.in/list-of-bjp-candidates-from-up-released/ […]

अलविदाशुक्ली रावत मैडम : एक शख्सियत Goodbye Shukla Rawat Madam: A Personality - रीजनल रिपोर्टर

[…] मंगलवार दोपहर शुक्ली रावत मैडम का निधन हो गया । श्रीनगर जीजीआईसी में कई वर्षों तक अध्यापन करने वाली रावत मैडम आज इस दुनिया से विदा हो गई। रावत मैडम श्रीनगर में अपने कठोर अनुशासन के लिए जानी जाती हैं। उनकी पढ़ाई हुई छात्राएं आज भी स्कूल के दिनों को याद कर उनके नाम से सिहर जाती हैं। जीजीआईसी में वह अंग्रेजी की अध्यापक थी। उनके पढ़ाए बच्चों में ऐसे भी हैं जिनकी मां और बेटी दोनों उनके स्टूडेंट रहे हैं। हमने जब से होश संभाला तब से उन्हें देखा है। उन्होंने हमें अपने बच्चों की तरह प्यार किया। लगभग 1990-91 में सेवानिवृत होने के बाद भी वह श्रीनगर में रही और 2015 में स्वास्थ्य में थोड़ा गिरावट आने पर ही वह अपने छोटे भाई के घर देहरादून रहने आई। अब जब वह 90 वर्ष की हो गई थी तो याददाश्त चली गई थी। यहां तक कि अपने भाई भाभी को भी नही पहचानती थी, हालांकि शारीरिक रूप से स्वस्थ थी। उनको बस एक ही बात याद थी श्रीनगर। जो भी उनसे मिलने जाता कहती थी मेरे श्रीनगर से हो तुम। https://regionalreporter.in/list-of-bjp-candidates-from-up-released/ […]

सरकारी नौकरी चाहिए तो बच्चे दो ही अच्छे If you want a government job then it is better to have children. - रीजनल रिपोर्टर

[…] दो से अधिक बच्चों के माता-पिता को नहीं मिलेगी सरकारी नौकरीसुप्रीम कोर्ट ने लगाई मुहररीजनल रिपोर्टर ब्यूरोआखिरकार न्यायाधीश सूर्यकांत, दीपांकर दत्त तथा के. वी. विश्वनाथन की बैंच ने राजस्थान उच्च न्यायालय के 12 अक्टूबर 2022 के फैसले को बरकरार रखते हुए सरकारी नौकरी के लिए दो बच्चों के नियम पर मुहर लगा दी है https://regionalreporter.in/list-of-bjp-candidates-from-up-released/ […]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: