उत्तराखंड के चमोली जिले के थराली में आपदा प्रभावितों से मिलने पहुंचे मुख्यमंत्री का आपदा प्रभावितों ने घेराव किया।
आपदा प्रभावितों का कहना है कि उनकी समस्याओं को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है, सड़के टूट गई है,
करीब 200 लोगों को सुरक्षा स्थान पहुंचाने के नाम पर ऐसी जगह रख दिया गया है जिससे उनकी दिक्कतें और अधिक बढ़ गई है।
इसे पूर्व कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रहे गणेश गोदियाल, बदरीनाथ के विधायक लखपत बुटोला को थराली जाते हुए पुलिस ने रोकने की कोशिश की लेकिन दोनों नेताओं के प्रबल विरोध पर उन्हें उनके लिए भी रास्ता खोलना पड़ा व आपदाग्रसित गांव चेपडो पहुंचे, वहाँ आपदाग्रसित लोगों को सांत्वना दी। मुख्यमंत्री के चेपडो गांव न पहुँचने पर आक्रोश जताया।
Leave a Reply