रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

चमोली : दर्दनाक हादसे में तीन की मौत

गोपेश्वर–पोखरी मोटर मार्ग पर हुआ दर्दनाक सड़क हादसा

गढ़वाल के चमोली जनपद में गुरुवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया।

गोपेश्वर–पोखरी मोटर मार्ग पर देवखाल के समीप एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी

और टकराते ही उसमें आग लग गई। हादसा इतना भयानक था कि तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई,

जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।

गोपेश्वर–पोखरी मोटर हादसा

सूत्रों के अनुसार, वाहन देवखाल की ओर जा रहा था कि अचानक ड्राइवर का नियंत्रण कार से हट गया।

कार लगभग 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी और गिरते ही उसमें आग भड़क उठी।

ग्रामीणों ने हादसे की आवाज सुनकर पुलिस व प्रशासन को तुरंत सूचना दी।

मृतकों की पहचान

हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है, जिनकी पहचान इस प्रकार हुई:

  • अरविंद त्रिपाठी
  • अनीता त्रिपाठी (पत्नी)
  • अनंत स्वरूप त्रिपाठी (पुत्र)

तीनों निवासी – विशाल, विकासखंड पोखरी, जनपद चमोली बताए जा रहे हैं।

परिवार देवखाल की ओर किसी निजी कार्य हेतु जा रहा था।

एक घायल की हालत गंभीर

दुर्घटना में एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ,

जिसे स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया गया। चिकित्सकों ने उसकी स्थिति नाज़ुक बताई है।

राहत एवं बचाव कार्य

सूचना मिलते ही पुलिस, SDRF और स्थानीय प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं। खाई गहरी होने

और वाहन में आग लगने के कारण रेस्क्यू में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा।

शवों को खाई से निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। दुर्घटना के वास्तविक कारणों की जांच जारी है।

क्षेत्र में शोक की लहर

एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।

स्थानीय लोग इस घटना को बेहद हृदयविदारक बताते हुए प्रशासन से सड़क सुरक्षा उपाय मजबूत करने की मांग कर रहे हैं।

https://youtu.be/OS2cl7ChTco?si=ay7RNaJxBJtaICyD
https://regionalreporter.in/a-horrific-accident-occurred-on-the-haridwar-delhi-highway/
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: