संस्कार इंटरनेशनल स्कूल, देहरादून तथा फोर जी (गंगा, गौ, गायत्री एवं गांव) संस्था के संयुक्त तत्वावधान में स्वतंत्रता सेनानी चौ. सत्येन्द्र सिंह की स्मृति में कला एवं साहित्य संगम और काव्य गोष्ठी की संध्या का आयोजन किया गया।
संस्कार इंटरनेशनल स्कूल, देहरादून के विशाल प्रांगण में आयोजित इस समारोह में महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल एवं उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी की गरिमामई उपस्थिति में पद्मश्री लीलाधर जगूड़ी,पद्मश्री माधुरी बड़थ्वाल, पद्मश्री डॉ० जैन, शालीन सिंह, जनकवि डॉ० अतुल शर्मा, नीता कुकरेती, डॉ० योगेंद्र नाथ शर्मा, अरुण (रुड़की), अविनाश मलासी, सुभाष चन्द्र भट्ट, डॉ० राकेश डंगवाल, श्रीश डंगवाल (ऋषिकेश), राकेश चंद्र जुगराण, मीरा नवेली, हरीश खंडवा, मनखी, प्रखर पंत, राज कुमार राज, नीरज नैथानी (श्रीनगर गढ़वाल) का प्रभाव शाली काव्य पाठ हुआ।
इस अवसर पर चयनित साहित्यकारों एवं कवियों को सम्मानित भी किया गया। समारोह में इंजीनियर राकेश उनियाल, कालिका प्रसाद सेमवाल, माधुरी नैथानी, अंजना कण्डवाल, रजनी भट्ट, सुविख्यात कवि जसवीर सिंह हलधर, डॉ० मुनि राम सकलानी, कवयित्री रेखा शर्मा, कहानीकार रंजना शर्मा की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।