बैठक में दर्ज शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को त्वरित निराकरण के दिए निर्देश

लक्ष्मण सिंह नेगी/ ऊखीमठ

एक सप्ताह के जनपद भ्रमण पर पहुंचे उत्तराखंड अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष मुकेश कुमार ने भ्रमण के दूसरे दिन विकास खंड अगस्त्यमुनि की ग्राम पंचायत कमसाल, कांदी, टेमरिया गांव में अनुसूचित जाति के लोगों के साथ बैठक कर केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा अनुसूचित जाति व्यक्तियों के लिए संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त की।

आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए योजनाओं का लाभ सबको पहुंचेः मुकेश कुमार

आयोजित बैठकों में अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा अनुसूचित जाति व्यक्तियों के लिए जो भी योजनाएं संचालित हो रहीं हैं उन योजनाओं का लाभ उन तक उपलब्ध हो, इस दिशा में सभी अधिकारी धरातल पर आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए योजनाओं का लाभ उन तक पहुंचाना सुनिश्चित करें। इसके लिए उन्होंने सभी अधिकारियों को हिदायत दी है कि अंतिम छोर में खड़े व्यक्ति को प्रथम पायदान पर लाने के लिए तथा उसे विकास योजनाओं की मुख्य धारा से जोड़ते हुए उसे आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सभी अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन करें।

उन्होंने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा जो भी योजनाएं संचालित हो रही हैं उन योजनाओं को व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार कराया जाए। जिससे कि अनुसूचित जाति लोगों के लिए जो भी योजनाएं संचालित हो रही हैं उसका लाभ उनको उपलब्ध हो सके।

इस अवसर पर अनुसूचित जाति के जन प्रतिनिधियों एवं व्यक्तियों द्वारा मुख्यतः पेंशन, पेयजल, आवास, सोलर लाईट, गौशाला, जंगली जानवरों से फसलों की सुरक्षा, सड़क मार्ग एवं बारात घर बनाए जाने संबंधी समस्याएं दर्ज कराई गई।

उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अनुसूचित जाति के प्रतिनिधियों एवं व्यक्तियों द्वारा जनता मिलन कार्यक्रम में जो भी समस्याएं दर्ज कराई गई हैं उनका समयसीमा के अंतर्गत निराकरण करना सुनिश्चित किया जाए। इसमें किसी भी तरह से ढिलाई न बरती जाए। इस अवसर पर अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष का गांव में पहुंचने पर अनुसूचित जाति के जनप्रतिनिधियों द्वारा उनका फूल मालाओं से स्वागत किया गया।

बैठक में पूर्व विधायक आशा नौटियाल, अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य विशाल मुखिया, जिला पंचायत राज अधिकारी प्रेम सिंह रावत, खंड विकास अधिकारी प्रवीण भट्ट, समाज कल्याण अधिकारी हर्षवर्धन भट्ट सहित अनुसूचित जाति के जनप्रतिनिधि एवं अनुसूचित जाति के लोग आदि मौजूद रहे।

https://regionalreporter.in/max-car-full-of-wedding-guests-fell-into-a-200-m-deep-ditch/
https://youtu.be/jkIQC6t9hr8?si=JxSR9pREItktpLMI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: