रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय: भरतनाट्‌यम की विधा से कराया परिचय

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय में संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सौजन्य से स्पीक मैके संस्था द्वारा नृत्य कार्यशाला का आयोजन किया गया।

Test ad
TEST ad

अधिष्ठाता छात्र कल्याण के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम में भरतनाट्यम की प्रसिद्ध नृत्यागंना मोमिता चटर्जी ने नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी इस अवसर पर मोमिता चटर्जी ने छात्र-छात्राओं को शास्त्रीय नृत्य भरतनाट्यम के सैद्धान्तिक एवं प्रयोगिक ज्ञान से रूबरू करवाया।

इस अवसर पर भरतनाट्‌यम नृत्य की जानकारी देते हुए बताया कि दक्षिण भारत का प्रचीन शास्त्रीय नृत्य है। दक्षिण भारत के मंदिरों में प्राचीन समय से भरतनाट्यम की प्रस्तुति होती रही है।

भरतनाट्यम की प्रसिद्ध नृत्यागंना मोमिता चटर्जी

मोमिता चाटर्जी ने छात्र- छात्राओं को अभिनय, भाव-भंगिमा, कथा सार, कृष्णा लीला, राम अभिनय आदि का प्रर्दशन किया। ACL हाल में मोमिता में प्रस्तुति देखने के लिए छात्र-छात्राएं भारी संख्या में आएं। हाल खचाखच भरा रहा।

इस अवसर पर डी०एस० डब्लू महावीर नेनी, सम्नवयक डॉ ममता आर्य, संकायध्यक्ष कला प्रो. मंजुला राणा, संकायध्क्षय मानविकी प्रो. हिमाशु बोड़ाई, सचांलन डॉ अनुराही, समिति सदस्य डॉ कपिल पंवार, डॉ कमाल अहमद अन्य प्रो. आशुतोष गुप्त, डॉ घनश्याम ठाकुर, डॉ विश्वेष्वर, राजेंड प्रमाद्, नरेश खंडूरी, इंदेश मैखुरि, जसवंत सिंह, प्रियंका, अमित उछोली, नीतिन मलेठा आदि उपस्थित थे।

https://regionalreporter.in/ngy-sought-response-from-up-government-on-tree-felling/
https://youtu.be/jkIQC6t9hr8?si=AbgBcctM1q0_LYAf
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: