बीना स्मृति सम्मान से सम्मानित हुए वरिष्ठ पत्रकार कांति प्रसाद भट्ट

गौचर मेले में दूसरे दिन मेला मंच पर पर्यावरण व वनाग्नि सुरक्षा गोष्ठी का आयोजन किया गया इस मौके पर मुख्य अतिथि डॉ. उमा शर्मा ने कहा कि वनों को आग से बचाना अति आवश्यक है बिना वन के जीव संरक्षण व मानव जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है। इस मौके पर कहीं लोगों ने वनों को आग से बचने के लिए अपनी सुझाव दिए।

शुक्रवार को आयोजित वन संरक्षण पर्यावरण संगोष्ठी में पर्यावरण के क्षेत्र में मिलने वाला सम्मान बीना स्मृति सम्मान-2024 से वरिष्ठ पत्रकार कांति भट्ट को सम्मानित किया गया।

पर्यावरण संरक्षण यह जयकृत नेगी शिक्षा सहायता के क्षेत्र में उमेश चंद्र सती को दिया गया।

इस मौके पर वन क्षेत्र अधिकारी नवल किशोर नेगी व्यापार संगठन सुधाकर श्रृंगार संदीप नेगी भवन नौटियाल नवीन बेस्ट राखी साली महादेव जितेंद्र प्रसाद सहित सरपंच मौजूद थे।

https://regionalreporter.in/tribal-science-festival-will-be-held-every-year-in-uttarakhand/
https://youtu.be/9QW0uH_UIwI?si=z9tCo0ORvN6rOLcw

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: