चमोली पुलिस सराहनीय पहल: भटक रहे 7 वर्षीय बालक को सुरक्षित माँ को सौंपा

अरुण मिश्रा

8 अक्टूबर को चौकी गौचर की टीम ने अपनी सायंकालीन गश्त के दौरान एक 7 साल के बालक को सुरक्षित रूप से उसके परिवार से मिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। यह बालक डाट पुल आईटीबीपी के नजदीक अकेले संदिग्ध अवस्था में घूम रहा था और रो रहा था।

गश्त में नियुक्त पुलिसकर्मी, कांस्टेबल कमलेश सजवाण और हेड कांस्टेबल हरेंद्र नेगी ने जब बालक को देखा, तो उन्होंने तत्क्षण उसकी सहायता करने का निर्णय लिया। उनसे घर का पता पूछने पर, बालक स्पष्ट रूप से अपना नाम और पता नहीं बता पा रहा था।

पुलिस ने बालक की मदद की और उसके बारे में अधिक जानकारी जुटाने के लिए स्थानीय लोगों से संपर्क करना शुरू किया। काफी प्रयास के बाद, पुलिस को बालक का सही नाम और पता पता चला। जांच में पता चला कि बालक 7 वर्ष का है और मानसिक रूप से अस्वस्थ है। वह गाड़ियों को देखकर उनके पीछे भागने की आदत रखता है।

पुलिस ने बालक की मां को चौकी बुलाया और सुरक्षित रूप से उसे उसके परिवार को सौंप दिया। इस घटना के बाद, स्थानीय लोगों और बालक के परिवार ने पुलिस की सराहना की और उनकी तत्परता के लिए धन्यवाद किया।

गौचर पुलिस की इस कार्रवाई ने न केवल बालक को उसके परिवार से मिलवाया, बल्कि समाज में सुरक्षा और सामुदायिक जिम्मेदारी का एक उत्कृष्ट उदाहरण पेश किया।

https://regionalreporter.in/sub-district-magistrate-should-resolve-pending-cases-on-priority-basis/
https://youtu.be/kYpAMPzRlbo?si=vRXP4IZt4u5lkJ9H
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: