मसूरी में थूक वाली चाय बेच रहा था युवक, वीडियो वायरल

मसूरी (Mussoorie) में एक चाय दुकानदार, चाय बनाने वाली बर्तन में थूक रहा था। पुलिस ने चाय बेचने वाले दो भाइयों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। दोनों आरोपी फिलहाल फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। वायरल वीडियो में एक व्यक्ति चाय के बरतन में थूक रहा है।

विस्तार

देहरादून के नेहरू ग्राम के रहने वाले हिमांशु बिश्नोई बीते 29 सितंबर, 2024 को मसूरी घूमने गए थे। हिमांशु ने बताया कि सुबह के करीब 6:30 बजे वो मसूरी लाइब्रेरी चौक पर खड़े थे। उन्होंने भी स्टॉल के लड़कों से चाय ली। इसके बाद वे आसपास घने-कोहरे और पहाड़ों के नजारे को यादगार बनाने के लिए अपने मोबाइल से वीडियो से बनाने लगे। इसी दौरान कैमरे में उन्होंने देखा कि उसी टी-स्टाल का एक युवक चाय बनाने वाले बर्तन में थूक रहा है।

हिमांशु ने आरोप लगाया कि जब उन्होंने विरोध किया तो दोनों युवकों ने उन्हें गाली दी और जान से मारकर पहाड़ से नीचे फेंकने की धमकी दी। इसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। हिमांशु ने ये भी दावा किया ये घटना उनके मोबाइल पर रिकॉर्ड हो गई।

BNS की धाराओं में मामला दर्ज

आरोपी नौशाद अली और हसन अली के खिलाफ BNS की अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया। इसमें BNS की धारा 196 (1)B (सार्वजनिक शांति या समूहों के बीच सद्भाव को बाधित करना), 274 (खाद्य या पेय पदार्थ में मिलावट करना), 299 (धार्मिक भावनाओं का अपमान), 351 (धमकी) और 352 (जानबूझकर अपमानित करना) शामिल है। पुलिस ने बताया है कि दोनों आरोपी मसूरी से फरार हैं। दोनों उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के रहने वाले हैं।

https://regionalreporter.in/nodal-officers-appointed-for-panchayat-elections/
https://youtu.be/9QW0uH_UIwI?si=sJOZBdNjWGL5K1OX
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: