आगरा में वायुसेना का मिग-29 क्रैश, पायलट और को-पायलट सुरक्षित

उत्तर प्रदेश में आगरा के पास सोमवार को वायु सेना का एक मिग-29 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान ने पंजाब के आदमपुर से उड़ान भरी थी और अभ्यास के लिए आगरा जा रहा था। दुर्घटना से पहले विमान के पायलट सहित दो लोग सुरक्षित कूद गए।

विस्तार

भारतीय वायुसेना का मिग-29 फाइटर जेट सोमवार को उत्तर प्रदेश के आगरा के पास एक खेत में नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान क्रैश हो गया। गनीमत रही कि हादसे में किसी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ।

पायलट पैराशूट के जरिए सुरक्षित तरीके से विमान से कूद गया। पायलट को पास के बाह गांव में पैराशूट से उतरते देखा गया। अधिकारियों ने बताया कि पायलट सुरक्षित हैं, जमीन पर भी कोई हताहत नहीं हुआ है।

दो किलोमीटर दूर मिले पायलट

बताया जा रहा है कि हादसे के बाद पायलट और उसके साथी दो किलोमीटर दूर मिले हैं। गनीमत रही कि पायलट ने सूझबूझ का परिचय देते हुए विमान को कागारौल के सोनिगा गांव के पास खाली खेतों में गिराया। यदि आबादी वाले हिस्से में विमान क्रैश होता तो बड़ी क्षति हो सकती थी।  

https://regionalreporter.in/supreme-courts-verdict-on-redistribution-of-property/
https://youtu.be/kYpAMPzRlbo?si=r8XMHNTqik5SYzCY
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: