देहरादून में हो रहा भव्य आयोजन
Spring festival 2024
स्टेट ब्यूरो
लाल, गुलाबी, पीले, नीले, रंग-बिरंगे red, pink, yellow, blue, colourfull कई रंगों के फूल यहां खिले हुए हैं। फूलों की इतनी किस्में, जिन्हें देखकर आप का दिल खुश हो जाएगा। फूलों का ये सुन्दर बगीचा लोगों का दिल जीतने के लिए Valley of Flower की तरह सजा हुआ है।
उत्तराखण्ड राजभवन में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 1- 3 मार्च तक बंसतोत्सव का आयोजन हो रहा है, जिसे देखने बड़ी संख्या में लोग उमड़ रहे हैं और फूलों की खरीददारी purchasing भी कर रहे हैं।
इस खूबसूरत बगीचे में फूलों की एक से बढ़कर एक किस्म उपलब्ध है। इसलिए प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में फूलों की इस बहार के दीदार के लिए लोग पहुंचते हैं आयोजकों का कहना है कि दृृष्टिकोण से राजभवन उत्तराखण्ड में सभी तैयारियां पूरी की गई हैं।
राज्यपाल ले. जनरल गुरमीत सिंह ने बताया कि उत्तराखण्ड में पहले 150 हेक्टेयर क्षेत्रफल में फूलों का उत्पादन होता था, जो अब बढ़कर 670 हेक्टेयर हो गया है। पुष्प प्रदर्शनी में कट फ्लावर, लूज फ्लावर प्रबंधन, बोनसाई बागवानी के लिए गमले, रूफ टाॅप गार्डनिंग, सब्जी उत्पादन आदि के लिए प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जा रही हैं। इसके साथ ही ड्राॅइंग काॅम्पीटिशन, क्विज और सांस्ड्डतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जा रहा है।