हल्द्वानी में बवाल: दंगे में 20 कर्मी हुए घायल Chaos in Haldwani : 20 personnel injured in the riot

सीएम धामी ने बुलाई की आपात बैठक
शहर में लगाया कर्फ्यू

रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो

उत्तराखंड के हल्द्वानी में हुए बवाल मेंपुलिस प्रशासन के 20 कर्मी चोटिल हुए हैं।
मामला हल्द्वानी के मालिकों के बाग़ का है। जहां लम्बे समय से मस्जिद और मदरसा स्थापित है। प्रशासन ने इन दोनों सस्थानों की भूमि को अतिक्रमण बताते हुए वृहस्पतिवार को धर्म विशेष के संस्थानों को हटाने का निर्णय लिया।

नैनीताल जिले के हल्द्वानी में अवैध मस्जिद और मदरसा गिराए जाने के बाद शहर में तनावपूर्ण माहौल हो गया.

अवैध मस्जिद और मदरसा तोड़े जाने के बाद शहर में दंगे भड़क गए. मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून सीएम आवास पर आपात बैठक बुलाई है. वहीं, नैनीताल जिलाधिकारी ने शहर में कर्फ्यू लगा दिया है. इसी के साथ शहर में दंगाइयों को देखते ही गोली मारने के आदेश दिए गए है।

बैठक में शासन और पुलिस के आलाधिकारियों मौजूद रहे. वहीं, कुमाऊं मंडल के तमाम अधिकारी वर्चुअली बैठक में शामिल हुए. सीएम की तरफ से बैठक में पुलिस अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: