DM Pauri took review meeting
वर्चुअल माध्यम से लाभार्थियों से की वार्ता
पर्यटन विकास अधिकारी ने दिए साक्ष्य
रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो
पौड़ी कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डा.आशीष चौहान ने जिला पर्यटन विकास समिति तथा दीनदयाल होमस्टे योजना के प्रकरणों की समीक्षा की। इस मौके पर वर्चुअल माध्यम से लाभार्थियों की परेशानियों को भी जिलाधिकारी ने सुना तथा संबंधित अधिकारियों से सभी मामलों को तुरंत हल किए जाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी डा.आशीष चौहान ने समिति के सदस्यों को निर्देशित किया कि पर्यटन के विकास की दृष्टि से बनाई गई परिसंपत्तियों के संचालन और रखरखाव के लिए सुगम प्रक्रिया रखी जाए। उन्होंने कहा कि टेंडरिंग प्रक्रिया में ऐसे प्रावधान रखे जाएं, जो संचालन की दृष्टि से प्रासंगिक और व्यावहारिक हों। श्रीनगर में बोटिंग की संभावना तथा जनरल विपिन रावत पार्क के संचालन की उचित प्रक्रिया को भी शीघ्र पूर्ण करने के आदेश दिए। जिलाधिकारी ने बैंकों को भी निर्देशित किया कि लंबित प्रकरणों पर औपचारिकताएं शीघ्र पूर्ण की जाएं।
बैठक में जिला पर्यटन विकास अधिकारी प्रकाश खत्री ने विभिन्न प्रकरणों की गई बाधाओं को दूर करने संबंधी विवरण प्रस्तुत किया। इस मौके पर मुख्य कोषाधिकारी गिरीश चंद्र, सहायक लीड बैंक अधिकारी भूपेश नौटियाल आदि भी मौजूद रहे।