रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

ऊखीमठ तल्लानागपुर में 25 वर्षों बाद भगवती चंडिका की दिवारा यात्रा शुरू

छह माह तक चलेगा घर-दिवारा और चारों दिशाओं का धार्मिक भ्रमण

तल्लानागपुर क्षेत्र में 25 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद भगवती चंडिका की दिवारा यात्रा विधिवत प्रारंभ हो गई है।

इस धार्मिक आयोजन की शुरुआत 23 नवंबर को वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुई,

जिसके बाद देवी के “घर-दिवारा” कार्यक्रम शुरू किए गए।

वर्तमान में भगवती चंडिका विभिन्न गांवों का भ्रमण कर ग्रामीणों का हाल-चाल जान रही हैं

और श्रद्धालुओं को आशीर्वाद दे रही हैं। यात्रा शुरू होने के बाद से पूरे क्षेत्र में धार्मिक गतिविधियां तेज हो गई हैं।

ऊखीमठ तल्लानागपुर में 25 वर्षों बाद भगवती चंडिका की दिवारा यात्रा शुरू

इन गांवों में हो चुका है भ्रमण

तुंगेश्वर महादेव मंदिर समिति फलासी के अध्यक्ष मानवेंद्र बर्त्वाल ने जानकारी दी कि घर-दिवारा के अंतर्गत

अब तक फलासी, बछनी, भटवाड़ी, उर्खोली और खली गांवों का भ्रमण संपन्न किया जा चुका है।

समिति के सचिव पूर्ण सिंह खत्री के अनुसार, आने वाले दिनों में क्यूड़ी, कांडा, कुंडा, दानकोट, कोल्लू, भन्नू, जाखणी और मलाऊ सहित कई अन्य गांवों में यात्रा पहुंचेगी।

चारों दिशाओं की यात्रा के बाद होगा समापन

यात्रा के अगले चरण में भगवती चंडिका पूर्व, पश्चिम, उत्तर और दक्षिण चारों दिशाओं में भ्रमण करेंगी।

इस चरण के बाद पुनः घर-दिवारा यात्रा शुरू होगी और अंत में विशाल यज्ञ के साथ दिवारा यात्रा का औपचारिक समापन किया जाएगा।

कोषाध्यक्ष यशवंत सिंह नेगी ने बताया कि पूरी यात्रा को पूरा होने में लगभग छह महीने का समय लगेगा।

गांव-गांव में धार्मिक आयोजन और स्वागत

स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, देवी के आगमन पर हर गांव में भजन-कीर्तन, पूजा और पुष्पवर्षा की जा रही है। यात्रा को लेकर ग्रामीणों में उत्साह देखा जा रहा है।

समिति के उपाध्यक्ष दलवीर सिंह राणा के अनुसार, सभी कार्यक्रम पारंपरिक धार्मिक विधियों के अनुसार संपन्न कराए जाएंगे।

https://regionalreporter.in/process-to-make-srinagar-a-solar-city-accelerated/
https://youtu.be/OS2cl7ChTco?si=QmNrd2AYeIX9mXfQ
लक्ष्मण सिंह नेगी
+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: