रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

गौचर नगर क्षेत्र में मीटर चैकिंग के दौरान 45 लोगों के काटे गये चालान

अरुण मिश्रा

Test ad
TEST ad

उत्तराखंड पावर कार्पोरेशन कर्णप्रयाग अधिशासी अभियन्ता सब्रेज आलम की अगुवायी में बुधवार, 2 अक्टूबर को पालिका क्षेत्र गौचर के मुख्य बाजार एवम पलसारी आम क्षेत्र में अपर अभियन्ता चन्द्रसिंह बुटोला, मीटर रीडिंग उमेदसिंह, नीरज नौटियाल अभिनव रावत के द्वारा मीटर चैकिंग के दौरान 45 लोगों के चालान काटे गये और बिजली बिल भुगतान ना करने पर कई कनेक्शन काटे गये।

अवर अभियन्ता चन्द्रसिंह बुटोला ने बताया कि गौचर पालिका क्षेत्र में जितनी बिजली खपत हो रही है उसका विभाग को उतना भुगतान प्राप्त नहीं हो पा रहा है। इस दौरान उन्होंने बिजली चोरी करने वालों के भी कनेक्सन काटे और उन्हें सूचित किया गया कि इस तरह की बिजली चोरी करने पर अब उन पर दंडवित कार्यवाही की जायेगी और यह अभियान अब हमेशा जारी रहेगा।

https://regionalreporter.in/the-school-clerk-committed-fraud-in-the-name-of-childrens-fees/
https://youtu.be/jkIQC6t9hr8?si=05xCDcfgDHsC-OkS
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: