स्कूल हेड बाॅय के रूप में ईशांत लिंगवाल, स्कूल हेड गर्ल आइसा नैथानी

रेनबो पब्लिक स्कूल में काउंसलिंग बोर्ड का गठन
रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो

बुधवार यानि कि आज 8 मई 2024 को रेनबो पब्लिक स्कूल चौरास में स्टूडेंट काउंसलिंग बोर्ड का गठन किया गया जिसमें स्कूल हेड बाॅय के रूप में ईशांत लिंगवाल, स्कूल हेड गर्ल आइसा नैथानी, स्पोर्ट्स कैप्टन नवेंद्र नेगी, डिसिप्लिन कैप्टन शुभम बर्थवाल बनें।

रेनबो पब्लिक स्कूल में काउंसलिंग बोर्ड का गठन

हाउस कैप्टन में रेड हाउस कैप्टन आर्यन बहुगुणा, रेड हाउस वाइस कैप्टन अर्पिता सेमवाल, ब्लू हाउस कैप्टन रुबाब राजा, ब्लू हाउस वाइस कैप्टन जोशना भंडारी, यलो हाउस कैप्टन गौरव भंडारी, यलो हाउस वाइस कैप्टन आकृति कलेटा, ग्रीन हाउस कैप्टन वैष्णवी घिल्डियाल, ग्रीन हाउस वाइस कैप्टन अभिनव को चुना गया।

विद्यालय के उपप्रबंधक रिदीश उनियाल जी ने सभी स्टूडेंट काउंसलिंग बोर्ड के सदस्यों को शपथ दिलाई गई इस मौके पर चारों हाउस इंचार्ज दीपक भंडारी, सोहन सिंह, विपिन रौथाण, राहुल नेगी विद्यालय की सीनियर कोऑर्डिनेटर विनीता बहुगुणा मौजूद रहे इन सभी ने सभी बच्चों को बधाई दी और उनसे कार्य के संबंधित बातों को बताया

https://regionalreporter.in/b-ed-requirement-abolished-for-primary-teachers/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: