रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

फ्रीस्टाइल चेस ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट: आर. प्रज्ञानानंद ने फिर रचा इतिहास

मैग्नस कार्लसन को 39 चालों में हराकर किया बाहर

भारत के 19 वर्षीय ग्रैंडमास्टर आर. प्रज्ञानानंद ने एक बार फिर दुनिया को चौंका दिया है। लास वेगास में चल रहे फ्रीस्टाइल शतरंज ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के चौथे राउंड में उन्होंने दुनिया के नंबर-1 खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन को केवल 39 चालों में मात दे दी।

यह जीत न केवल व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि यह भारत के युवा प्रतिभाओं के लिए एक नया रास्ता खोलने वाली घटना बन गई है।

टाइटल की रेस से बाहर हुए वर्ल्ड चैंपियन

मैग्नस कार्लसन, जिन्होंने पहले दो मुकाबले जीतकर मजबूत शुरुआत की थी, प्रज्ञानानंद और वेसली सो के खिलाफ हार झेलने के बाद ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गए हैं। चौथे स्थान के लिए उन्हें लेवोन अरोनियन से टाईब्रेकर में हार का सामना करना पड़ा, जिसके बाद उन्हें लोअर ब्रैकेट में भेज दिया गया। इसका मतलब है कि अब वह $200,000 अमेरिकी डॉलर के मुख्य खिताब की दौड़ में नहीं हैं।

प्रज्ञानानंद ने पूरे ग्रुप में मारी बाज़ी

प्रज्ञानानंद ग्रुप व्हाइट में 4.5 अंकों के साथ शीर्ष पर रहे। उनके साथ नोदिरबेक अब्दुसत्तोरोव और जावोखिर सिंदारोव ने भी बराबर अंक प्राप्त किए। लेवोन अरोनियन ने 4 अंकों के साथ अंतिम स्थान पर क्वालिफाई किया। वहीं मैग्नस कार्लसन केवल पांचवें स्थान पर रहकर बाहर हो गए।

इस टूर्नामेंट में हिकारी नाकामुरा (6/7), हंस नीमान, अर्जुन एरिगैसी, और फैबियानो कारुआना ब्लैक ग्रुप से क्वालिफाई करने वाले अन्य खिलाड़ी हैं। युवा खिलाड़ियों ने अनुभवी दिग्गजों को चौंकाते हुए अपने परचम लहराए।

https://regionalreporter.in/trumps-warning-on-india-us-trade-deal-raised-concerns/
https://youtu.be/sLJqKTQoUYs?si=PaSQxYKsyY6XaDYn
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: