प्रसिद्ध लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी ने भी किया है आह्वान
गंगा असनोड़ा
उत्तराखंड की विधान सभा में हुए गाली प्रकरण पर उत्तराखंड की गुस्साई जनता बृहस्पतिवार 6 मार्च 2025 को अपना रोष प्रकट करेंगे।
गढ़वाल मंडल विकास निगम के पूर्व उपाध्यक्ष सुरेश बिष्ट ने कहा कि उत्तराखंड के स्वाभिमान को इस तरह रौंदने वाले नेताओं को अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने छह मार्च को अधिक से अधिक लोगों से गैरसैण पहुंचकर स्वाभिमान रैली में शामिल होने का आह्वान किया।
नगर पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मोहन भंडारी ने कहा कि पूरे प्रदेश को गैरसैण की धरती से जो संदेश जाएगा, वह उत्तराखण्डियों को गलियाने का दम रखने वाले नेताओं के लिए कील साबित होगी।
गैरसैण में स्वास्थ्य, शिक्षा तथा सड़कों की जर्जर हालत पर उन्होंने आक्रोश जताया।