भगवान का रूप धर पहुंचे थे उत्तरकाशी के सिलक्यारा
रेट माइनर्स ने निकाला, मोदी और धामी सरकार ने लूटी थी वाहवाही
रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो
सिलक्यारा सुरंग हादसे में फंसे मजदूरों को निकालने वाले रेट माइनर्स में एक वकील हसन का घर दिल्ली में डीडीए ने बुलडोजर से गिरा दिया। https://regionalreporter.in/narkadapi-gariyasi/
वकील हसन का आरोप है कि डीडीए ने बिना किसी नोटिस के उनका घर गिरा दिया। हालांकि डीडीए का कहना है कि परिवार को सूचित किया गया था।
तीन महीने पहले उत्तरकाशी की टनल में फंसे 41 मजदूरों को सुरक्षित निकालने में रेट माइनर्स ने अहम भूमिका निभाई थी। इस रेस्क्यू ऑपरेशन में सेना के जवानों से लेकर आपदा प्रबंधन, पुलिस डिपार्टमेंट और अलग-अलग विभागों के सैकड़ों कर्मी शामिल थे। इन्हीं लोगों में से एक रेट माइनर्स वकील हसन हैं। दिल्ली के खजूरी खास इलाके में रहने वाले हसन के घर पर 28 फरवरी को दिल्ली विकास प्राधिकारण (DDA) ने बुलडोजर चला दिया। जहां उनका मकान था, वहां अब ईंट और सीमेंट के मलबे नजर आ रहे हैं। वकील हसन का आरोप है कि डीडीए ने बिना किसी नोटिस के उनका घर गिरा दिया।