रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

पोखरी में हिमवंत कविचन्द्र कुंवर बर्त्वाल खादी ग्रामोद्योग मेले का शुभारंभ

मेले का शुभारंभ विधायक लखपत बुटोला और गणेश गोदियाल ने संयुक्त रूप से किया

18वां हिमवंत कवि चन्द्र कुंवर बर्त्वाल खादी ग्रामोद्योग मेले का शुभारंभ कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल और बदरीनाथ विधानसभा के विधायक लखपत बुटोला ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर तथा कविचन्द्र कुंवर बर्त्वाल के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।

Test ad
TEST ad

इस अवसर पर गणेश गोदियाल ने कहा कि विधायक लखपत बुटोला ने सराहनीय कार्य करते हुए पोखरी मेले में चार चांद लगा दिए है। कहा कि विधायक बुटोला पूरे विधान सभा क्षेत्र में कर्मठता से कार्य कर रहे है जो कि सराहनीय कदम है।

इस मौके पर विधायक लखपत बुटोला ने कहा गणेश गोदियाल पहाड़ की आवाज है। जब भी उन्हें मौका मिलेगा वे जनता की सेवा करेगे। उन्होंने कहा कि मेले आपसी समागम के धोतक होते है और कलाकारों के माध्यम से अपनी पौराणिक संस्कृति को जीवंत रखने का प्रयास किया जाता है।

उन्होंने कहा कि पोखरी का मेला यहां की क्षेत्र की जनता, प्रशासन व शिक्षक व शिक्षण संस्थाओं के माध्यम से विशेष सहयोग से भव्य रूप से आयोजित हो रहा है।

कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मुकेश नेगी ने कहा कि बदरीनाथ की जनता ने लखपत बुटोला जैसे हीरे को तैयार किया है, उन्होंने अपील की है कि इसी तरह इस हीरे को 2027 में भी बरकरार रखना है।

अतिथियों के स्वागत में टैगोर इन्टर कालेज विनायकधार पोखरी और बालिका इंटर पोखरी के छात्राओं ने सरस्वती वन्दना व स्वागतगान की प्रस्तुतियां दी।

मेले में पहुंचने पर मेला कमेटी व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गणेश गोदियाल और विधायक लखपत बुटोला तथा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मुकेश नेगी का स्थानीय वाद्ययंत्र और फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया।

मेले में सभी विभागों एवं स्थानीय उत्पादकों के स्टाल लगाए गए है, जिससे आमजन विभागों में चल रही योजनाओं का लाभ उठा रहे है। कार्यक्रम में महिला मंगल दल नागधार ने कार्तिक स्वामी की गाथा और सांस्कृतिक लोकगीतों की मनमोहक प्रस्तुतियां को दर्शकों द्वारा खूब सराहा गया।

इस मौके पर अधिशासी अधिकारी बीना नेगी, निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत, कांग्रेस की महिला जिलाध्यक्ष उषा रावत, रमेश चौधरी, मेला सचिव श्रवण सती, कांग्रेस के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष कुंवर सिंह चौधरी, धीरेंद्र राणा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष रवींद्र नेगी, देवेन्द्र बर्त्वाल, विनोद सजवाण, अजय जोशी, कुन्दन नेगी, अंकित चौधरी, कालिका प्रसाद, सु. सुरेन्द्र लाल, पूरणसिंह नेगी, विकेन्द्र सिंह, योगेन्द्र बर्त्वाल सहित तमाम लोग मौजूद थे। उद्घाटन समारोह का संचालन उपेन्द्र सती, रेखा पटवाल राणा, अर्जुन नेगी ने संयुक्त रूप से किया ।

https://regionalreporter.in/ban-on-helicopter-flights-over-everest-rejected/
https://youtu.be/zubI3V0G1Rk?si=ooLKpF10bihZLYL7
अरुण मिश्रा
+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: