पिथौरागढ़ के चमाली इलाके में भीषण सड़क हादसा

छोलिया नर्तकों दल में 4 की मौत, 4 गम्भीर रूप से घायल
रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो

पिथौरागढ़ जिले की पिथौरागढ़ तहसील क्षेत्र के चमाली इलाके में छोलिया नर्तकों का वाहन गहरी खाई में जा गिरा। रात्रि लगभग तीन बजे हुई इस घटना की जानकारी 5ः30 बजे मुख्यालय दी गई। दुर्घटना में वाहन में सवार चार छोलिया नर्तकों की मौके पर ही मौत हो गई। चमाली निवासी 49 वर्षीय जगदीश, 19 वर्षीय हिमांशु, 18 वर्षीय प्रियांशु और 42 वर्षीय राजेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिन्हें जिला चिकित्सालय लाया गया है। अस्पताल में तैनात इमरजेंसी डाॅक्टर आशु अवस्थी ने बताया।

गांव के इंद्र प्रसाद कोहली ने बताया कि दुर्घटना में 48 वर्षीय कैलाश राम, 37 वर्षीय अंगद राम, 43 वर्षीय पवन राम और 38 वर्षीय चालक अजय राम की मौत हो चुकी है। उप जिला अधिकारी आशीष कुमार मिश्रा से मिली जानकारी के अनुसार छोलिया नर्तकों का एक दल बीती रात्रि अपने घर चमाली की ओर लौट रहा था रात्रि करीब तीन बजे चमाली के पास अंडाली उनका वाहन असंतुलित होकर गहरी खाई में जा गिरा।

https://regionalreporter.in/plan-harak-singh-rawats-daughter-in-law-anukriti-gunsai/

सूचना मिलने पर जिला मुख्यालय से पुलिस, एसडीआरएफ, राजस्व विभाग, 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची घायलों को खाई से बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया। मृतकों के शव खाई से बाहर निकाले जाने की कार्रवाई चल रही है। इस घटना की सूचना से पूरे जिले में शोक की लहर दौड़ गई है।

Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: