घटना-दुर्घटना विवरण

रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो

1- हिमालय इंटर काॅलेज स्कूल चौकोड़ी की बस गिरी खाई में!
बच्चों में मची चीख-पुकार, दो बच्चे गंभीर रूप से घायल

आज सुबह मंगलवार को चौकोड़ी में एक स्कूल बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। दुर्घटना में दो बच्चे घायल हैं जिनका सीएचसी में उपचार किया जा रहा है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हिमालय इंटर काॅलेज चौकोड़ी के बच्चे और शिक्षक बस से स्कूल जा रहे थे। रास्ते में गिरे बिजली के तार को हटाने के लिए जब चालक बस को रोककर उतरा तभी बस ढलान पर अपने आप चली और खाई में पलटने के बाद चीड़ के पेड़ से टकराकर रुक गई। इस दुर्घटना में 10वीं कक्षा के छात्र लक्षित पंत और 12वीं कक्षा की छात्रा बिनीता बोहरा घायल हो गई। इस दुर्घटना के बाद दोनों घायल बच्चों को सीएचसी बेड़ीनाग पहुंचाया गया। जहां पर दोनों का उपचार किया जा रहा है।

हिमालय इंटर काॅलेज स्कूल चैकोड़ी की बस गिरी खाई में

2- मलेशियाई नौसेना के हेलीकाॅप्टर हवा में टकरा गए
जिसमें सवार सभी 10 लोगों की मौत हो गई

मंगलवार को उत्तर-पश्चिमी राज्य पेराक में एक प्रशिक्षण सत्र के दौरान मलेशियाई नौसेना के दो हेलीकाॅप्टर हवा में टकरा गए, जिससे उनमें सवार सभी 10 लोगों की मौत हो गई, नौसेना ने एक बयान में कहा कि दोनों हेलीकाॅप्टर शनिवार को राॅयल मलेशियाई नौसेना की 90वीं वर्षगांठ समारोह के लिए अभ्यास कर रहे थे, सुबह 9ः32 बजे एक-दूसरे से टकरा गए। नौसेना ने कहा कि दोनों हेलीकाॅप्टरों में सवार सभी 10 लोग चालक दल के सदस्य थे और लुमुट में नौसैनिक अड्डे पर उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मलेशियाई समाचार मीडिया द्वारा प्रकाशित वीडियो में दो हेलीकाॅप्टरों को हवा में दुर्घटनाग्रस्त होते और फिर विभिन्न विमानों के हिस्सों को आसमान से बाहर निकलते हुए दिखाया गया है।

मलेशियाई नौसेना के हेलीकाॅप्टर हवा में टकरा गए

3- जंगल में सड़ा-गला मिला 20 दिन पुराना शव
इलाके में फैली सनसनी, मृतक की नहीं हो पाई पहचान

हलद्वानी कर्णप्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग के पास गेठिया के जंगल में मंगलवार को एक अज्ञात व्यक्ति का सड़ा-गला शव मिलने की सूचना से सनसनी फैल गयी। शव बेहद सड़ा- गला है। चेहरा पहचान में नहीं आ रहा है। ज्योलीकोट पुलिस चौकी से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह गांव के जंगल में चारा-पत्ती लेने गये लोगों को गेठिया के जंगल में सड़ा-गला शव मिलने की जानकारी मिली। इस पर ज्योलीकोट चैकी के प्रभारी अविनाश मौर्य के नेतृत्व में पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे। पुलिस टीम को गेठिया-सैनिटोरियम से करीब एक-डेढ़ किमी दूर नीचे जंगल में सड़ी गली अवस्था में शव मिला। चैकी के प्रभारी अविनाश मौर्य ने बताया कि शव का चेहरा गला हुआ है। इसलिए पहचान में नहीं आ रहा है। और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए नैनीताल ले जाया जा रहा है। पुराना शव होने से पता नहीं चल पा रहा है कि मामला हत्या का है या आत्महत्या का।

https://regionalreporter.in/everest-and-mdh-banned-in-singapore/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: