रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो
प्रदेश भर के सभी विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए प्रवेश प्रक्रिया भले ही शुरू हो गई है, लेकिन आगे से कक्षा एक में प्रवेश नई शिक्षा नीति के हिसाब से ही किए जाएंगे। नई शिक्षा नीति 2020 एनईपी NEP के तहत कक्षा एक में प्रवेश के लिए विद्यार्थी की उम्र छह से आठ वर्ष होनी चाहिए। इस विषय पर लगातार सवाल उठ रहे थे, जिस पर सरकार ने निर्णय लिया है कि जो विद्यार्थी एलकेजी व यूकेजी की कक्षाओं को पार कर कक्षा एक में दाखिला लेने पहुंचेंगे, उनके लिए उम्र की बाध्यता नहीं होगी। हालांकि चुनाव आचार संहिता के चलते राज्य सरकार के इस निर्णय को लोकसभा चुनाव की मतदान प्रक्रिया के मद्देनजर फिलहाल लागू नहीं किया जाएगा।

उत्तराखंड सरकार ने दी रियायत
नई शिक्षा नीति 2020 के तहत कक्षा 1 के लिए छात्र की उम्र 6-8 वर्ष होनी चाहिए, लेकिन उत्तराखण्ड सरकार ने छह साल से काम उम्र वाले छात्रों को रियायत देते हुए शिक्षा विभाग के प्रस्ताव को सीएम धामी ने हरी झंडी दे दी है, आचार संहिता के चलते इस प्रस्ताव को लागू करने के लिए निर्वाचन विभाग की अनुमति का इन्तजार किया जा रहा है, अनुमति मिलने पर नर्सरी, एलकेजी और यूकेजी को कम उम्र में पास कर चुके छात्रों को 6 साल से पहले ही कक्षा 1 में प्रवेश ले सकते हैं। उन्हें 6 साल पूरे करने वाले मानकों में नहीं रखा जाएगा।
https://regionalreporter.in/wanderlust-is-not-a-hobby-but-a-pursuit/
अगर बच्चे की उम्र कुछ महीने कम है तो?
स्कूलों में शैक्षणिक सत्र अप्रैल से शुरू होता है, अगर कक्षा 1 में प्रवेश करवाते वक्त आपके बच्चे की उम्र दो-तीन महीने कम है और जुलाई में वह 6 साल का हो जाएगा, तो उसे कक्षा 1 में प्रवेश दे दिया जाएगा। जिससे छात्र अप्रैल से ही स्कूल जा सकता है, लेकिन आयु सीमा में 2-3 महीने से ज्यादा फर्क नहीं होना चाहिए।
शिक्षा विभाग ने शिकायतों के लिए किया हेल्पलाइन नंबर जारी
अभिभावकों की सुविधा के लिए मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय देहरादून ने प्रेस नोट जारी कर कहा है कि उक्त संदर्भ में उन्होंने अभिभावकों के लिए शिकायत निवारण प्रकोष्ठ का गठन किया है। नवीन शिक्षा सत्र में निजी विद्यालयों, राजकीय व अशासकीय विद्यालयों में कक्षाओं में नामांकन की प्रक्रिया प्रारम्भ हो चुकी है। जनपद के अंतर्गत नवीन शैक्षणिक सत्र में विद्यालयों में बच्चों के प्रवेश, शुल्क, पाठ्य पुस्तक, स्कूल वैन, गणवेश, शुल्क, आर.टी.ई. से संबंधित शिकायतें और विद्यालय से संबंधित शिकायत ईमेल-deo.dehradun.dir@gmail.com हेल्पलाइन नंबर 0135 2787028 पर किसी भी कार्य दिवस में पूर्वाह्न 10.00 बजे से अपराह्न 05.00 तक संपर्क स्थापित करके अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
ReplyForwardAdd reaction |