LG सक्सेना ने दिल्ली विधानसभा को किया भंग

आतिशी ने दिल्ली के CM पद से दिया इस्तीफा

दिल्ली विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (आप) को करारी हार का सामना करना पड़ा है। पार्टी को केवल 22 सीटें मिलीं, जबकि भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 48 सीटें जीतकर लगभग तीन दशकों बाद सत्ता में वापसी की।

विस्तार

दिल्ली की 7वीं विधानसभा को एलजी वीके सक्सेना ने रविवार को भंग कर दिया है। विधानसभा भंग होने के बाद अब बीजेपी के नेतृत्व में नई सरकार के गठन का रास्ता साफ हो गया है।

दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की करारी हार के बाद रविवार को आतिशी ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया। एलजी वीके सक्सेना को आतिशी ने अपना त्यागपत्र सौंपा।

उपराज्यपाल ने निवर्तमान मुख्यमंत्री को नयी सरकार के गठन तक पद पर बने रहने को कहा है। दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी 70 सीटों में से सिर्फ 22 सीट पर ही जीत दर्ज कर सकी। जबकि, बीजेपी 27 साल के बाद दिल्ली की सत्ता में प्रचंड बहुमत के साथ वापसी की है।

बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में 70 में से 48 सीटों पर जीत का परचम लहराया है। पार्टी दिल्ली विधानसभा का चुनाव में दो तिहाई बहुमत से जीत हासिल की है। वहीं इस चुनाव में आम आदमी पार्टी को करारी हार झेलनी पड़ी है।

साल 2020 के चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 62 सीटों पर जीत हासिल की थी, जो साल 2025 के चुनाव में सिमटकर 22 पर आ गया। आम आदमी पार्टी के सबसे बड़े दिग्गज अरविंद केजरीवाल भी अपनी सीट से चुनाव हार गए। मनीष सिसोदिया, सोमनाथ भारत, सत्येंद्र जैन समेत कई और दिग्गज भी चुनाव हार गए हैं।

एलजी वीके सक्सेना ने भंग किया दिल्ली विधानसभा

दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने अपने आदेश में कहा है कि “राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार अधिनियम, 1991 की धारा 6 की उपधारा (2) (बी) द्वारा मुझे प्रदत्त शक्ति का प्रयोग करते हुए, मैं, विनय कुमार सक्सेना, दिल्ली के उपराज्यपाल, 8 फरवरी, 2025 से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली की सातवीं विधानसभा को भंग करता हूं।”

इसको लेकर राज निवास की ओर से सोशल मीडिया एक्स पर भी एक ट्वीट कर कहा गया है कि ‘माननीय उपराज्यपाल वीके सक्सेना को आज मुख्यमंत्री आतिशी का इस्तीफा मिला। उन्होंने नयी सरकार के गठन तक आतिशी अपने पद पर बने रहने को कहा है।’

https://regionalreporter.in/release-of-shri-kartikeya-namamyaham-hymn-based-on-the-glory-of-lord-kartikeya/
https://youtu.be/kYpAMPzRlbo?si=wfJ04cr-G_CplixP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: