पीपलकोटी में फाॅल्ट ठीक करते हुए लगा करंट
रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो
पीपलकोटी के दुर्गापुर में हाईटेंशन लाइन पर आये फॉल्ट को ठीक करते वक्त एक लाइनमैन की करंट लगने से मौत हो गई। लाइनमैन फॉल्ट को ठीक करने के लिए अकेले ही गए हुए थे। उनकी मौत की खबर से परिवार सदमे में है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बुधवार को पीपलकोटी से लेकर निजमुला घाटी क्षेत्र में 11 केवी की हाईटेंशन लाइन पर फाॅल्ट आने से बिजली सप्लाई पूरी तरह से ठप हो गई थी। संविदा कर्मी प्रदीप कुमार पुत्र गेंदा लाल निवासी बिरही दुर्गापुर अकेले ही फाॅल्ट ठीक करने चले गए। विभागीय कर्मचारी ने लाइनमैन से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन जब उनका लाइनमैन से संपर्क नहीं हो पाया तो वे उसे तलाशने क्षेत्र में गए। उन्हें मौके पर लाइनमैन प्रदीप कुमार का शव खंभे से लटका हुआ मिला।
मामले पर ऊर्जा निगम गोपेश्वर के अधिशासी अभियंता ने कहा कि लाइन पर काम करने के दौरान संविदा कर्मी प्रदीप को करंट लगा जिसके कारण उनकी मौत हो गई। कार्य करते हुए उन्होंने शटडाउन भी ले रखा था। मौत के कारणों की विभागीय जांच कराई जाएगी।
लाइनमेन की मौत के बाद ऊर्जा निगम के कर्मचारी फाल्ट को ढूंढने नहीं जा पाए, जिस कारण बुधवार देर शाम तक क्षेत्र में बिजली सप्लाई ठप रही। इससे स्थानीय लोगों के साथ-साथ तीर्थयात्रियों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।