आवासीय छात्रावासों के लिए 14 जून से ट्रायल शुरू

रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो

क्या आपका बच्चा भी खेल गतिविधियों में रूचि रखता है, क्या आप भी उसे खेल विभाग के आवासीय छात्रावास में प्रवेश दिलाने के इच्छुक है। तो आपका तथा आपके बच्चे का स्वपन पूरा हो सकता है।

खेल विभाग की ओर से संचालित हो रहे आवासीय छात्रावास के लिए 2024-25 के चयन ट्रायल 14 जून से शुरू हो जाएंगे। प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी निधि बिंजोला ने बताया कि ट्रायल के लिए खिलाड़ियों की आयु 1 जुलाई 2024 को 16 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

आवासीय छात्रावासों के लिए 14 जून से ट्रायल शुरू

उन्होंने बताया कि इसके तहत 14-15 जून को जनपद स्तर के लिए फुटबाॅल बालक/बालिका, बाॅक्सिंग बालक/बालिका का ट्रायल पवेलियन ग्राउंड देहरादून, एथलेटिक्स बालक/बालिका, वालीबाॅल बालक, क्रिकेट बालक का ट्रायल परेड ग्राउंड, बैडमिंटन बालक/बालिका का ट्रायल न्यू मल्टीपरपज हाॅल परेड ग्राउंड और हाॅकी बालिका का ट्रायल महाराणा प्रताप स्पोर्टस काॅलेज देहरादून में होगा।

https://youtube.com/shorts/JINHtA1Nvy8?si=pyXC1MeswToByYBh

वहीं, राज्य स्तर के लिए के लिए 18 और 19 जून को एथलेटिक्स बालक/बालिका का ट्रायल महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स काॅलेज देहरादून, बाॅक्सिंग बालक/बालिका का ट्रायल स्पोर्ट्स स्टेडियम टनकपुर चंपावत, फुटबाॅल बालक/बालिका का ट्रायल पवेलियन ग्राउंड देहरादून, बैडमिंटन बालक/बालिका ट्रायल इंडोर स्टेडियम कंडोलिया पौड़ी, हाॅकी बालिका का ट्रायल वंदना कटारिया स्टेडियम हरिद्वार, वालीबाॅल बालक का ट्रायल स्पोर्ट्स स्टेडियम गोपेश्वर और क्रिकेट बालक का ट्रायल महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स काॅलेज देहरादून में लिया जाएगा।

https://regionalreporter.in/neet-ug-2024-result-released/

अनिवार्य प्रमाण पत्र

  • जन्म प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • उत्तराखण्ड मूल निवास प्रमाण पत्र

यदि इसके अलावा आपको कोई प्रश्न पूछना हो तो आप अपने डिस्ट्रिक्ट स्पोट्र्स ऑफिसर कार्यालय में जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: