महीपाल नेगी
आईएसबीटी देहरादून में 12/13 अगस्त की रात एक मानसिक रूप से कमजोर बालिका के साथ दुष्कर्म को अंजाम देने वाले पांच लोगों को देहरादून पुलिस ने आखिर पकड़ लिया।
ये रहे पांच लोग
- धर्मेंद्र कुमार धर्मेंद्र कुमार पुत्र यशपाल सिंह उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम बंजारावाला ग्रांट बुग्गावाला हरिद्वार
( बस ड्राइवर यूके 07 PA 5299, उत्तराखंड रोडवेज की इसी बस में बालिका दिल्ली से देहरादून आई थी) - देवेंद्र कुमार पुत्र फूलचंद उम्र 52 साल, निवासी चुड़ियाला भगवानपुर हरिद्वार (इसी बस का कंडक्टर)
- रवि कुमार पुत्र दयाराम उम्र 34 वर्ष, निवासी ग्राम सिला नवाबगंज फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश (ड्राइवर)
- राजपाल पुत्र स्वर्गीय किशन सिंह उम्र 57 वर्ष, निवासी बंजारा वाला ग्रांट बुग्गावाला वाला हरिद्वार (ड्राइवर)
- राजेश कुमार सोनकर पुत्र स्वर्गीय लालचंद सोनकर उम्र 38 वर्ष, निवासी माजरा देहरादून (आईएसबीटी कैशियर)
बस नम्बर यूके 07 PA 5299, के उपरोक्त ड्राईवर व कंडक्टर ही बालिका को बहला फुसलाकर दिल्ली से देहरादून लाए थे, फिर इन सहित उपरोक्त 5 ने सवारियों के जाने के बाद बस वर्कशॉप की तरफ लेजाकर रात 11 बजे के बाद बालिका से उसी बस में दुष्कर्म किया।
इस गैंगरेप के खुलासे के लिए चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 की टीम, आईएसबीटी के एक गार्ड, सीडबल्यूसी के प्रयास सराहनीय रहे।
निवेदन – जहां कहीं भी कोई बालिका या बालक असहाय स्थिति में दिखाई दे, कृपया फौरन 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन को फोन करें।