एक ही ओलंपिक में 2 मेडल जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनी मनु भाकर
स्टेट ब्यूरो
निशानेबाज मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने मंगलवार, 30 जुलाई को हुए ओलंपिक खेलों की 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में ब्रॉन्ज़ मेडल जीता लिया। मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में इतिहास रच दिया है। वह एक ही ओलंपिक में दो मेडल हासिल करने वाली भारत की पहली खिलाड़ी बन गई हैं।
इन दोनों ने कोरियाई जोड़ीदार ओ ये जिन और ली वून्हो को 16-10 से हराया। कोरियाई जोड़ी में ओ ये जिन वही शूटर हैं जिन्होंने रविवार को 10 मीटर एयर पिस्टल के महिला वर्ग में गोल्ड मेडल हासिल किया था।
इससे पहले ब्रिटिश-भारतीय एथलीट नॉर्मन प्रिचर्ड ने 1900 ओलंपिक में 200 मीटर स्प्रिंट और 200 मीटर बाधा दौड़ में दो सिल्वर मेडल जीते थे, लेकिन यह उपलब्धि स्वतंत्रता से पहले आई थी और तब भारत पर अंग्रेजों का शासन था।
मनु ने सिंधु और सुशील कुमार को पीछे छोड़ा
मनु भाकर से पहले ओलंपिक इतिहास में सिर्फ दो भारतीय खिलाड़ी ही ऐसे हुए हैं, जिन्होंने इंडिविजुअल इवेंट में दो मेडल जीते हैं। सुशील कुमार ने 2008 और 2012 में कुश्ती में मेडल जीते थे। इसी तरह पीवी सिंधु ने 2016 और 2020 में मेडल जीते हैं, लेकिन मनु भाकर ने अपने दोनों मेडल एक ही ओलंपिक में जीते हैं। सुशील और सिंधु ने अपने मेडल अलग-अलग ओलंपिक में जीते थे।