गढ़रत्न नेगी दा को लंदन में फोक सिंगिंग अवॉर्ड से किया गया सम्मानित

स्टेट ब्यूरो

उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोकगायक गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी को लंदन में डिस्टिंग्विश लीडरशिप इन इंडियन फोक सिंगिंग अवॉर्ड से नवाजा गया है।

गढ़रत्न नेगी दा को लंदन में फोक सिंगिंग अवॉर्ड से किया गया सम्मानित

प्रसिद्ध लोकगायक गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी को लंदन में डिस्टिंग्विश लीडरशिप इन इंडियन फोक सिंगिंग (भारतीय लोकगायन में विशिष्ट नेतृत्व) अवॉर्ड से नवाजा गया है। लंदन के हाउस ऑफ लॉर्ड्स (संसद) में रविवार, 28 जुलाई को आयोजित ग्लोबल ब्रिलिएंस अवार्ड (जीबीए) कार्यक्रम के दौरान उन्हें यह सम्मान दिया गया। इस दौरान ब्रिटिश संसद में उनका मशहूर गीत ठंडो-रे-ठंडो गूंजा, जिस पर वहां मौजूद प्रवासी भारतीय जमकर झूमे।

भारतीय मूल के ब्रिटिश सांसद लॉर्ड रैमी रेंजर व जैक रैंकिंग ने उन्हें अवॉर्ड देकर सम्मानित किया। नरेंद्र सिंह नेगी को 50 सालों से लोकगीत व संगीत के साथ ही अपनी संस्कृति को प्रोत्साहित करने के लिए जीबीए की ओर से आमंत्रित किया गया था।

इस अवसर पर नरेंद्र सिंह नेगी ने अपने सदाबहार गाने “ठंडों रे ठंडों” को गा कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनकी मधुर आवाज और जीवंत प्रस्तुति ने सभी उपस्थित लोगों को भावविभोर कर दिया।

12 अगस्त को हो जाएंगे 75 साल के
नरेंद्र सिंह नेगी के लिए ये सम्मान दोहरी खुशी लेकर आया है। 12 अगस्त को नेगी दा 75 साल के पूरे कर रहे हैं। इस उपलक्ष्य में देहरादून में उनके 101 गीतों के संग्रह पर आधारित पुस्तक का विमोचन भी होगा।

नरेंद्र सिंह नेगी का जन्म 12 अगस्त 1949 को उत्तराखंड में पौड़ी गढ़वाल के पौड़ी गांव में हुआ था। उनके पिता आर्मी में नायब सूबेदार व माता कुशल गृहणी थी। नरेंद्र सिंह नेगी जी के परिवार में पत्नी उषा नेगी और उनके दो बच्चे कविलास और बेटी रितु नेगी है।

नरेंद्र सिंह नेगी ने अब तक लगभग 1500 से भी अधिक गाने लिखे और गाये हैं। नरेंद्र सिंह नेगी ने अपना पहला गाना 1974 में रिकॉर्ड करवाया और यह लोगों के द्वारा काफी पसंद भी किया गया। इसके बाद नेगी दा ने 10 और गीतों की एक गीतमाला तैयार की और उसे एक ही कैसेट में एक एल्बम बनाकर लोगों के सामने पेश किया जिसका नाम था बुरांश। ये भी सुपरहिट रही। नरेंद्र सिंह नेगी ने गढ़वाली फिल्में चक्रचाल, घरजवें ,सुबेरो घाम, ओंसी की रात,ब्यो,कंठियों सी सूरज आयी,बँटवारु व कौथिग आदि कई फिल्मों में अपनी आवाज और संगीत दिया।

https://regionalreporter.in/cuet-ug-exam-result-released/
https://youtu.be/9QW0uH_UIwI?si=8gp444r6UBLbNLd5

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: