रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

मानवीय गुणों से ओतप्रोत जिलाधिकारी डा.सौरव गहरवाल District Magistrate Dr. Saurabh Gaharwal is full of human qualities.


सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किए 132 अल्ट्रासाउंड
ग्रामीणों ने कहाः भगवान हैं डा.गहरवाल
सुनील प्रियंक

उत्तराखंड के सुदूरवर्ती गांवों में स्वास्थ्य सुविधाओं की बदहाली का आलम आए दिन अखबारों तथा सोशल मीडिया की सुर्खियां बनता रहा है। ग्रामीण अंचलों में जांच सुविधाओं की स्थिति जस की तस है। ग्रामीणों को ईसीजी तथा एक्सरे जैसी सुविधाएं तक नहीं मिल पा रही हैं। ऐसे में यूपीएससी 2016 बैच के आईएएस डा.सौरव गहरवाल ग्रामीणों के लिए उम्मीद की नई किरण बने हुए हैं।


पिथौरागढ़ के गंगोलीहाट से लेकर चमोली और रुद्रप्रयाग के जिला अस्पतालों, प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में जिलाधिकारी रहते हुए डा.सौरव गहरवाल ने अल्ट्रासाउंड की सुविधा देकर अपने मानवीय गुणों को जगजाहिर किया है। प्रशासनिक अधिकारी बनने से पूर्व उन्होंने बीएचयू से एमबीबीएस तथा दिल्ली एम्स से एमडी किया है। जिस चुश्ती के साथ वे प्रशासनिक कार्यों को अंजाम देते हैं, उसी फुर्ती के साथ वे अल्ट्रासाउंड भी करते दिखाई देते हैं।


वर्ष 2019 में उन्होंने पहली बार टिहरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर में 250 से अधिक लोगों का अल्ट्रासाउंड कर आम जन को चौंका दिया था। सभी लोग इस बात को लेकर अचंभित थे कि एक जिलाधिकारी इस तरह ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए कमान कैसे संभाल सकते हैं? लेकिन डा.गहरवाल ने अपनी शिक्षा को दुरूस्त तरीके से जनहित साधने में लगाया है। शनिवार को एक बार फिर डा.गहरवाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर पहुंचे, जहां आशा कार्यकर्तियों की जानकारी से 132 गर्भवती महिलाएं जिलाधिकारी का इंतजार अल्ट्रा साउंड कराने के लिए कर रही थीं।
इस मौके पर उनके साथ डा.रितिका, डा.आशीष, फार्मासिस्ट आलम सिंह राठौर, नर्सिंग अधिकारी प्रीतम सिंह, कुशाल, प्रियंका, विकास, बलविंदर कौर, कर्मी विपिन, दर्शनी देवी आदि उपस्थित थे।

फिर याद आ गए बेलेश्वर के ग्रामीण
वर्तमान में रुद्रप्रयाग जिले के जिलाधिकारी डा.सौरव गहरवाल फिर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर पहुंचे, तो कई लोगों की आंखें छलछला गई। ग्रामीणों का कहना था कि गर्भवती महिलाओं को अल्ट्रासाउंड के लिए श्रीनगर जाना पड़ता है, लेकिन डीएम साहब की इस मदद से उनका समय, पैसा तो बचा ही फजीहत भी नहीं हुई।

प्रशासनिक अधिकारियों के लिए बने नजीर
टिहरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर में कई बार अल्ट्रासाउंड के लिए पहुंच चुके जिलाधिकारी डा.सौरव गहरवाल मानवीय गुणों से ओतप्रोत प्रशासनिक अधिकारी हैं। जब सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए प्रदेश के राजनेताओं की ही तरह विभिन्न उद्घाटन कार्यक्रमों का मुख्य आतिथ्य निभाने की होड़ में प्रशासनिक अधिकारी दिखाई दे रहे हैं, ऐसे समय में डा.गहरवाल का जज्बा सुखद प्रतीति देता है।

Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: