पौध रोपण ही नहीं पौध संरक्षण का संदेश देगा इस वर्ष का हरेला पर्व

उपजिलाधिकारी नुपूर वर्मा ने रखा एक हजार से अधिक पौधों का संकल्प
कहाः रोपने से अधिक बचाना जरूरी
रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो

हरेला पर्व के दृष्टिगत प्रदेश भर में हो रही तैयारियों के बीच जिलाधिकारी पौड़ी के निर्देश पर उपजिलाधिकारी तथा नगर आयुक्त श्रीनगर नुपूर वर्मा ने बैठक आयोजित की। इस मौके पर पौध रोपण से अधिक पौध संरक्षण जरूरी है, का संदेश जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया। इसके साथ ही श्रीनगर तहसील के अंतर्गत एक हजार से अधिक पौधों के रोपण व संरक्षण का लक्ष्य रखा गया।

उपजिलाधिकारी नुपूर वर्मा ने रखा एक हजार से अधिक पौधों का संकल्प

वृहस्पतिवार देर सायं तक नगर निगम कार्यालय में हुई बैठक की अध्यक्षता नगर आयुक्त नुपूर वर्मा ने की। उन्होंने कहा कि खंड शिक्षाधिकारी खिर्सू को खिर्सू ब्लाॅक के विभिन्न विद्यालयों (जिनमें प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय) शामिल हैं, धारी देवी परिसर तथा वेलकम टू श्रीनगर वाॅल क्षेत्र में 170 पौध, सहायक नगर आयुक्त नगर निगम को नगर के विभिन्न सार्वजनिक स्थानों, कर्मचारियों के निजी आवास परिसर में 500 पौध, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक श्रीकोट की ओर से हाॅस्पिटल एवं मेडिकल काॅलेज परिसर में 50 पौध, चिकित्सा अधीक्षक संयुक्त चिकित्सालय अस्पताल परिसर एवं कर्मचारियों के निजी आवास परिसर में 50 पौध, तहसीलदार श्रीनगर द्वारा तहसील परिसर एवं कर्मचारियों के निजी आवास परिसर में 100 पौध, लायन्स क्लब के अध्यक्ष द्वारा क्लब सदस्यों के निजी आवास परिसरों में 100 पौध, मेडिकल एसोसिएशन अध्यक्ष द्वारा नगर निगम गौशाला परिसर एवं गंगादर्शन क्षेत्र में 50 पौध, रोटरी क्लब श्रीनगर द्वारा क्लब के सदस्यों के निजी परिसरों में 100 पौध, स्टाॅपटीयर्स के अध्यक्ष जनासु पार्क एवं बिलकेदार क्षेत्र में 100 पौध तथा भूतपूर्व सैनिक संगठन श्रीनगर द्वारा शक्ति विहार शहीद पार्क एवं निजी आवास परिसरों में 50 पौध रोपण एवं संरक्षण का लक्ष्य रखा है। https://youtu.be/sLJqKTQoUYs?si=2yw8SANLPg180uok

उन्होंने कहा कि ये सभी पौध फलदार, छायादार, शोभादार एवं आवश्यकतानुसार चारापत्ती वालेहोंगे। इस मौके पर हरेला पर्व के पौध रोपण कार्यक्रम से जुड़े सभी नागरिक एवं नगर निगम के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: