राज्य सरकार की मिशन एप्पल योजना के तहत अब किसानों को सेब की बागवानी के लिए 60% सब्सिडी दी जाएगी।
जिला उद्यान विभाग ने कहा है कि इस योजना का उद्देश्य किसानों की आर्थिक स्थिति सुधारना और उन्हें औद्यानिक फसलों की ओर प्रोत्साहित करना है।
जिला उद्यान अधिकारी अरविंद शर्मा ने बताया कि सरकार की योजना के तहत सेब की खेती को प्रोत्साहित करने के लिए तकनीकी सहायता, प्रशिक्षण और आवश्यक सामग्री भी मुहैया कराई जाएगी। विभाग इसकी तैयारी में तेजी से जुटा हुआ है।