14 लाख परिवारों को मिलना है लाभ
रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो
उत्तराखंड में मुख्यमंत्री दाल पोषण योजना चल रही है, जिसकी जानकारी तक इस राज्य के लोगों को नहीं। इस योजना के तहत उत्तराखंड के अंत्योदय तथा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा गारंटी कार्ड वाले राज्य के करीब 14 लाख परिवारों को लाभ दिया जाना है। खाद्य मंत्री रेखा आर्य ने इस संदर्भ में समीक्षा बैठक कर कड़े निर्देश दिए हैं।
उत्तराखंड राज्य के अंत्योदय तथा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा गारंटी कार्ड वाले करीब 14 लाख परिवारों को सरकार रियायती मूल्य पर विशेष पोषण किट देने की तैयारी कर रही है। ताकि इन परिवारों को कम कीमत पर तेल, दाल और मसाले दिए उपलब्ध हो सकेंगे। इस संबंध में भी खाद्य मंत्री रेखा आर्य ने अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए हैं।
जानकारी के मुताबिक, इस किट में तेल, मसालों के साथ ही दालें तथा अन्य खाद्य सामग्रियां भी 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी पर दी जाएंगी। रसोई के अन्य जरूरी सामग्रियों को भी इस किट में शामिल किए जाने के निर्देश खाद्य मंत्री ने दिए।