संदिग्ध आरोपी चीला नदी में छलांग लगा कर की आत्महत्या
रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो
देहरादून जनपद के हरिद्वार के सीमावर्ती रायवाला थाने के अंतर्गत छिद्दरवाला गांव के तीन पानी पुलिया के नीचे 22 वर्षीय युवती की गला रेतकर कर हत्या कर दी गई। पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला कि हत्या करने वाले युवक ने हत्या के बाद स्वयं भी चीला नहर में छलांग लगा कर आत्महत्या कर ली है।
मृतक युवती की पहचान आरती डबराल के रूप में हुई है, जबकि हत्या कर खुदकुशी करने वाले युवक की शिनाख्त शैलेंद्र भट्ट के रूप में की गई हैं।
युवती के पिता शिव प्रसाद डबराल कोतवाली देहरादून में बतौर सब इंस्पेक्टर तैनात हैं। उनका परिवार ऋषिकेश में रहता है।डबराल इससे पूर्व ऋषिकेश कोतवाली में लंबे समय तक तैनात रहे। वर्तमान में उनका परिवार 20 बीघा बापू ग्राम ऋषिकेश में रह रहा है। उनकी चार पुत्रियां और एक सबसे छोटा पुत्र है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह सोमवार की दोपहर घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने थाना प्रभारी सहायक पुलिस अधीक्षक जितेंद्र चैधरी से घटना की विस्तृत जानकारी ली।
पुलिस के अनुसार युवती रविवार की शाम घर से अपने दोस्तों के साथ जाने की बात कह कर गई थी। उसके बाद वह लौट के नहीं आई। उसका शव बरामद होने के बाद पुलिस ने जांच की तो जानकारी में आया की युवती के एक दोस्त ने रविवार की रात करीब 9:30 बजे चीला शक्ति नहर में छलांग लगा दी और नहर में लापता हो गया। उसकी तलाश के लिए भी टीम लगाई गई है। घटना से जुड़ी सभी कड़ियों को जोड़ने में लगी है।
















जंगलों की आग पर काबू पाने के लिए हेलीकाॅप्टर की ली मदद - रीजनल रिपोर्टर
[…] देहरादून में तैनात दरोगा की बेटी की गल… https://regionalreporter.in/murdered-by-slitting-her-throat/ Share this… […]