डोभ श्रीकोट में आग पर काबू पाने के लिए हेलीकाॅप्टर की ली मदद
रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो
सोमवार को एयर फोर्स का हेलीकाॅप्टर श्रीनगर के समीप कोटेश्वर हेलीपेड में उतरा। वन विभाग के अनुसार आग से अधिक प्रभावित क्षेत्र में हेलीकाॅप्टर की मदद से आग बुझाई जाएगी। हेलीकाॅप्टर ने अलकनंदा से बांबी बैकेट में पानी भरकर डोभ श्रीकोट में आग बुझाने का कार्य किया। हेलीकाॅप्टर ने दो राउंड में लगभग पांच हजार लीटर पानी का छिड़काव किया।
उत्तराखंड में वन अग्नि थमन का नाम नहीं ले रही है जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है वैसे-वैसे ही अनेक स्थानों से नए वनाग्नि के समाचार प्राप्त हो रहे हैं। प्रशासन और मुख्यमंत्री दोनों की कड़ी निगरानी के साथ अब एयर फोर्स की मदद लेनी पड रही है।
इतने बड़े पैमाने पर आग लगना मानवीय लापरवाही नजर आ रही है जिसमें बाहरी और नासमझ स्थानीय व्यक्ति हो सकते है। वह विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही को भी नजर अंदाज नही किया जा सकता है।
शायद ऐसा पहली बार हो रहा है जो चारधाम यात्रा से पूर्व देहरादून से पहाड़ों तक के जंगलों से भी एक साथ धुंआ उठता नजर आ रहा है।
जंगलों की आग को ध्यान में रखते हुए सचिव राधा रतूड़ी ने जारी किए महत्वपूर्ण निर्देश दिए –
1-वनाग्नि नियंत्रण में लापरवाही बरतने पर रेंज अधिकारी, जोरासी (अल्मोड़ा वन प्रभाग, अल्मोड़ा ) को प्रभागीय कार्यालय स्तर पर सम्बद्ध किया गया’
2- पोर्टेबल पम्पों वालें छोटे आकार में वाॅटर टैंकर की सहायता से उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में आग बुझाई जाएगी
3- वनाग्नि नियंत्रण हेतु प्रत्येक जिलाधिकारी को 5 करोड़ का बजट आवंटित
4- आईआईटी रूड़की के साथ क्लाउड सीडिंग के प्रस्ताव पर विचार किया जा रहा है
5- फाॅरेस्ट एक्ट, वाइल्ड लाइफ एक्ट, गैंगस्टर एक्ट तथा हाल ही में उत्तराखण्ड में पारित पब्लिक प्राइवेट प्रोपर्टी डेमेज रिकवरी एक्ट के तहत दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही, संपत्ति भी की जाएगी जब्त.
6- भारी संख्या में आग बुझाने वाले सिलेण्डरों की व्यवस्था तत्काल
7- प्रत्येक चारधाम रूट पर मोबाइल क्रू-टीम तैनात की गई।
8- वन विभाग के मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों को जनपद स्तरीय नोडल अधिकारी नामित किया गया एवं फील्ड हेतु प्रस्थान
9- अभी तक वनाग्नि की घटनाओं में 13 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज, चार लोग गिरफतार