नीट यूजी-2024 का संशोधित रिजल्ट जारी

परफेक्ट स्कोर वाले विद्यार्थियों की संख्या 67 से घटकर रह गई 17
स्टेट ब्यूरो

NEET UG 2024 Revised Result: NTA ने नीट का रिवाइज्ड रिजल्ट जारी कर दिया है। रिजल्ट जारी होने के बाद पहले जारी परिणाम से रिजल्ट और रिकॉर्ड का समीकरण बदल गया है।  जिस भी कैंडिडेट ने 5 मई को नीट यूजी परीक्षा 2024 में भाग लिया था वो अपना रिजल्ट नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/NEET पर जाकर चेक कर सकते हैं। 

मेडिकल स्कूल में दाखिले के लिए नीट-यूजी में ऐसे उम्मीदवार हैं, जो 8,000 रैंक ऊपर या नीचे चले गए हैं। अब परफेक्ट स्कोर वाले विद्यार्थियों की संख्या 67 से घटकर 17 रह गई। इससे 4.2 लाख स्टूडेंट की रैंक बदल गई। ऐसा फिजिक्स के एक सवाल से हुआ। गौरतलब है कि नीट की परीक्षा 5 मई को देशभर के 571 शहरों के 4750 सेंटर्स पर हुई थी।

ग्रेस मार्क्स वाले परीक्षार्थियों की दुबारा परीक्षा लेकर NTA ने दूसरी बार परिणाम जारी किया तो 06 अभ्यर्थी टॉप रैंक से बाहर हो गए और 61 टॉपर रह गए। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अब तीसरी बार परिणाम घोषित होने पर 44 परीक्षार्थियों की टॉप रैंक चली गई और 17 टॉपर रह गए।

NEET UG 2024: 720 अंक प्राप्त करने वाले 17 टॉपर्स

  1. मृदुल मान्या आनंद
  2. आयुष नौगरैया
  3. माजिन मंजूर
  4. प्रचिता
  5. सौरव
  6. दिव्यांश
  7. गुनमय गर्ग
  8. अर्घ्यदीप दत्ता
  9. शुभम सेनगुप्ता
  10. आर्यन यादव
  11. पलांशा अग्रवाल
  12. रजनीश पी
  13. श्रीनंद शमिल
  14. माने नेहा कुलदीप
  15. तैजस सिंह
  16. देवेश जोशी
  17. इरम क्वाजी
https://regionalreporter.in/darbar-hall-and-ashok-hall-names-changed/
https://youtu.be/qk_ZpqngCAE?si=aF8AU6JKPBKGnFfo

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: