मेडिकल प्रवेश परीक्षा नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस एग्जाम (NEET UG 2025) की तारीख का ऐलान नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने कर दिया।
NTA ने नेशनल एलिजिबिलिटी-कम-एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट के लिए रजिस्ट्रेशन डिटेल्स की घोषणा कर दी है। यह परीक्षा MBBS, BDS, BVSc, AH, AYUSH और BSc नर्सिंग कोर्स में एडमिशन के लिए 4 मई, 2025 को आयोजित की जाएगी।
उम्मीदवार 7 फरवरी से 7 मार्च, 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर अपने आवेदन कर सकते हैं।
यह परीक्षा 4 मई को आयोजित की जा रही है। इसका परिणाम 14 जून को जारी कर दिया जाएगा।
जानें कैसे करें अप्लाई
आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के लिए उम्मीदवार इन चरणों का पालन कर सकते हैं-
- neet.nta.nic.in वेबसाइट पर जाएं।
- नाम, संपर्क विवरण और ईमेल करके पंजीकरण करें।
- लॉग इन करें और आवश्यक विवरण भरें।
- आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन की गई प्रतियां अपलोड करें।
- उपलब्ध विकल्पों में से परीक्षा केंद्र चुनें।
- नेट बैंकिंग या UPI, क्रेडिट/डेबिट कार्ड के माध्यम से पंजीकरण शुल्क का भुगतान करें।
- आवेदन पत्र की समीक्षा करें और उसे जमा करें।
- पुष्टिकरण पृष्ठ को डाउनलोड करें।.
टाई ब्रेकिंग नियम फिर बदला
रिपोर्ट के मुताबिक, नीट यूजी 2025 के इनफॉरमेशन बुलेटिन में दी गई जानकारी के अनुसार टाइ-ब्रेकिंग नियमों में बदलाव किया गया है।
नीट यूजी 2025 में एप्लीकेशन नंबर के आधार पर टाई ब्रेकिंग के विवादित नियम को हटा लिया गया है। टाई ब्रेकिंग के पहले 7 नियमों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। उन्हें साल 2024 की तरह यथावत रखा गया है।
देव शर्मा ने बताया कि नए जोड़े गए आठवें-नियम में यह बताया है कि पहले 7 नियमों से भी दो या दो से अधिक कैंडिडेट के बीच टाई ब्रेकिंग की प्रक्रिया पूरी नहीं होती है तो आठवें नियमानुसार एक स्वतंत्र एक्सपर्ट कमेटी की राय लेकर टाई ब्रेकिंग की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
बता दें कि, नीट यूजी 2024 में रिजल्ट होने के साथ 7 नियमों के साथ एप्लीकेशन नंबर के आधार पर टाई-ब्रेकिंग का एक और 8वां-नियम बिना किसी सार्वजनिक घोषणा के जोड़ दिया गया था।