नर्सिंग एवं पैरामेडिकल के लिए लाखों होते हैं शामिल
रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो
उत्तराखण्ड में नर्सिंग और पैरामेडिकल संस्थानों में दाखिले की प्रवेश परीक्षा की तिथि एचएनबी मेडिकल विवि ने बदल दी है। एम्स नर्सिंग प्रवेश परीक्षा तथा उत्तराखण्ड नर्सिंग व पैरामेडिकल संस्थानों के लिए प्रवेश परीक्षा की तिथियां एक ही दिन टकराने से उत्तराखण्ड एचएनबी मेडिकल विवि ने यह निर्णय लिया है।
परीक्षा की तिथियां घोषित
एचएनबी मेडिकल विवि के परीक्षा नियंत्रक प्रो. विजय जुयाल ने बताया कि एम्स नर्सिंग प्रवेश परीक्षा 8 व 9 जून को थी जिस कारण नर्सिंग और पैरामेडिकल प्रवेश परीक्षाओं की तिथि में बदलाव कर अब 15 व 16 जून को आयोजित की जाएगी साथ ही इसके आवेदन की तिथि भी विस्तारित कर दी गई है। आवेदन की तिथि 25 मई से बढ़ाकर 3 जून कर दी गई है। 6 जून को दोपहर दो बजे से प्रवेशपत्र जारी कर दिए जाएंगे।
15 व 16 जून को होगी परीक्षाएं आयोजित
अब नर्सिंग- पैरामेडिकल प्रवेश परीक्षा 15 व 16 जून को आयोजित की जाएगी जिसमें कि 15 जून को पहली पाली में बीएससी नर्सिंग और दूसरी पाली में जीएनएम, पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग की परीक्षा होगी।
16 जून को पहली पाली में एएनएम, एमएससी नर्सिंग व एनपीसीसी की परीक्षा होगी, जबकि दूसरी पाली में बीएससी पैरामेडिकल व एमएससी पैरामेडिकल की परीक्षा होगी।
पैरामेडिकल कोर्स क्या हैं?
पैरामेडिकल पाठ्यक्रम कैरियर विकास पर केंद्रित हैं। इन पाठ्यक्रमों में नर्सिंग, फिजियोथेरेपी, प्राथमिक चिकित्सा, एक्स-रे तकनीक, रेडियोग्राफी जैसे क्षेत्र शामिल हैं। पैरामेडिकल क्षेत्र के पेशेवरों में, सबसे अधिक कमाई करने वाले नर्स, फिजियोथेरेपिस्ट, रेडियोलाॅजिस्ट और एमआरआई तकनीशियन हैं।