सर्वाइकल कैंसर का वैक्सीनेशन प्रोग्राम
अलकनन्दा वैली रोटरी क्लब की पहल पर जी.जी.आई.सी. श्रीनर में हुआ आयोजन
रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो
अलकनंदा वेली रोटरी क्लब श्रीनगर की पहल पर राजकीय बालिका इण्टर काॅलेज श्रीनगर, गढ़वाल में 36 छात्राओं को सर्वाइकल कैंसर का वैक्सीन लगाया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि रो. डा. संजय कालरा तथा डा. रीता कालरा वरिष्ठ गायनोकोलाॅजिस्ट ने उपस्थित विद्यार्थियों को सर्वाइकल कैंसर तथा थैलीसीमिया जैसे रोगों के प्रति जागरूक किया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि डा. संजय कालरा ने कहा कि वर्तमान में सर्वाइकल कैंसर तथा थैलीसीमिया जैसे रोग बड़ी संख्या में लोगों को हो रहे हैं इसके लिए जागरूक रहने की जरूरत है उन्होंने कहा कि अपने अभिभावकों से कहें कि विवाह से पूर्व जन्मपत्री जुड़ाए या ना जुड़ाए, लेकिन लड़का एवं लड़की दोनों की थैलीसीमिया की जांच अवश्य करें।
चंड़ीगढ़ से कार्यक्रम में पहुंची वरिष्ठ गायनोकोलाॅजिस्ट डा. रीता कालरा ने छात्राओं को बैंलेंस डाइट लेने, अपने आस-पास स्वच्छता रखने के प्रति जानकारी दी उन्होंने कहा कि जिन 36 विद्यार्थियों को आज सर्वाइकल कैंसर का वैक्सीन लग रहा है उनकी 100 प्रतिशत गारंटी है कि उन्हें सर्वाइकल कैंसर नहीं होगा।
कार्यक्रम कीअध्यक्षता अलकनन्दा वैली रोटरी कल्ब अध्यक्ष चार्टर एकाउंट रो. वेदव्रत शर्मा ने की, कार्यक्रम संयोजक पूनम जोशी ने सभी अतिथियों तथा विद्यार्थियों का आभार जताया। संचालन क्लब के सचिव रो.धनेश उनियाल तथा शिक्षिका मीना गैरोला ने किया। कार्यक्रम को सम्पन्न कराने में राजकीय बालिका इण्टर काॅलेज श्रीनगर की शिक्षिकाओं ने महत्वपूर्ण योगदान दिया
इस मौके पर लक्ष्मी राय, मीना गैरोला, लता पांडे, सुशीला लिंगवाल, मंजू जुयाल, संजय गोस्वामी, पूनम रावत, सुजाता सिंह, अजय प्रकाश जोशी, मनोज कंडवाल, अर्जुन सिंह गुसांईं, प्रदीप मल्ल, कृपाल सिंह पटवाल, ओम प्रकाश बधानी, राहुल बहुगुणा, पूनम जोशी, हर्मिंदर नेगी, आशक्तिका सेमवाल, डा. भुवन राजपूत, डा.चंद्रप्रभा, दीना कुकसाल उपस्थित रहे।